बाजार

Upcoming IPO: पैसे रखें तैयार; इस सप्ताह तीन कंपनियों के आएंगे IPO, चेक कर लें सभी डिटेल्स

इंडिजेन का तीन दिन का आईपीओ (Indegene IPO) छह मई को, जबकि आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक का आईपीओ आठ मई को खुलेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 05, 2024 | 4:27 PM IST

Upcoming IPOs: इस सप्ताह तीन कंपनियां- ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) , चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिजेन और यात्रा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी टीबीओ टेक कुल मिलाकर 6,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाएंगी। इससे पहले, जेएनके इंडिया ने पिछले महीने आईपीओ के माध्यम से 650 करोड़ रुपये जुटाए थे।

पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि साल 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव चक्रों में मई के दौरान एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है।

आमतौर पर इन वर्षों के दौरान अप्रैल से जून की अवधि चुनावी अनिश्चितता के कारण प्राथमिक बाजारों के लिए धीमी रही है। हालांकि, यह ट्रेंड अब अगले सप्ताह तीन आईपीओ पेशकश के साथ बदल गई है।

आनंद राठी एडवाइजर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) समीर बहल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नया चलन एक सकारात्मक संकेत है जो भारतीय पूंजी बाजार के परिपक्व होने और राजनीतिक घटनाक्रमों के बावजूद भारत की दीर्घकालिक वृद्धि गाथा में विश्वास का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें: Aadhar Housing Finance IPO: आठ मई खुल रहा है आधार हाउसिंग का IPO, जानें ग्रे मार्केट से कैसे मिल रहे संकेत ?

इंडिजेन का तीन दिन का आईपीओ छह मई को आएगा

इंडिजेन का तीन दिन का आईपीओ (Indegene IPO) छह मई को, जबकि आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक का आईपीओ आठ मई को खुलेगा। तीनों कंपनियों के कुल 6,393 करोड़ रुपये के आईपीओ में से 4,233 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (OFS) के माध्यम से जुटाए जाएंगे।

सेंट्रम कैपिटल में साझेदार निवेश बैंकिंग प्रांजल श्रीवास्तव ने कहा कि समग्र सकारात्मक आर्थिक भावनाओं, शेयर बाजारों में तेजी और मजबूत प्रवाह के कारण प्राथमिक बाजार की गति जारी है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Aadhar Housing Finance) के 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।

फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आईसीआईसीआई बैंक की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

चिकित्सा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिजेन के 1,842 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,082 करोड़ रुपये के 2.34 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी।

टीबीओ टेक के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 1,151 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी।

First Published : May 5, 2024 | 4:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)