बाजार

Upcoming IPO: इस हफ्ते रहेगी आईपीओ मार्केट में रौनक, कई कंपनियों के क्लोज होंगे इश्यू और कई की होगी लिस्टिंग

इस साल 26 सितंबर तक मध्यम आकार की 26 कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में हो चुकी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 02, 2023 | 10:17 AM IST

Upcoming IPO: ये साल अब तक आईपीओ मार्केट के लिए गुलजार रहा। इसी क्रम में अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में भी आईपीओ बाजार में रौनक देखने को मिलेगी। इस हफ्ते एक तरफ जहां कई इश्यू क्लोज हो रहे हैं, तो वहीं कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होनी है।

बीते कुछ महीनों की बात करें तो आईपीओ मार्केट अच्छा चला है। कई कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हुई है, जिससे निवेशकों को खूब फायदा मिला। उन निवेशकों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहा और मोटी कमाई का मौका मिला, जो सिर्फ लिस्टिंग गेंस के लिए आईपीओ में पैसे लगाते हैं।

किस कंपनी के इश्यू होंंगे बंद

Valiant Laboratories

Valiant Laboratories IPO 3 अक्टूबर यानी कल बंद हो जाएगा। यह 27 सितंबर को खुला था। पैरासीटामोल बनाने वाली इस कंपनी का इश्यू खुलने के तीसरे दिन 2.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने प्रति शेयर 133-140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

ये भी पढ़ें- Saraswati Saree Depot IPO: साड़ी बेचने वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ,जानिए पूरी डिटेल

Plaza Wires

कंपनी का इश्यू 4 अक्टूबर को बंद होगा। ये आईपीओ 29 सितंबर को खुला था।

Goyal Salt

कंपनी का आईपीओ 3 अक्टूबर यानी कल बंद हो रहा है। यह आईपीओ 26 सितंबर को खुला था।

Viva Tradcom

कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है।

ये भी पढ़ें- Azad Engineering IPO: इंजीनियरिंग कंपनी का आ रहा है IPO, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स

इसके अलावा 3 अक्टूबर को बंद होने इश्यू-

1. Sunita Tools
2.  E Factor Experiences
3. Kontor Space
4. Vinyas Innovative Technologies
5. Oneclick Logistics India
6. Canarys Automations

इन कंपनियों के IPO की होगी लिस्टिंग

अक्टूबर के पहले हफ्ते कई कंपनियों के स्टॉक्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होने वाली है। इनमें Infrastructure, Mangalam Alloys, Vaibhav Jewellers, JSW Organic Recycling Sytems, DigiKore Studions, Sakshi Medtech and Panels और Inspire Films शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- IPO की संख्या पिछले 16 साल में सबसे ज्यादा, सौदों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 2.2 गुना ज्यादा

इस साल 26 MSE की हुई लिस्टिंग

इस साल 26 सितंबर तक मध्यम आकार की 26 कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में हो चुकी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो स्टॉक मार्केट्स में गिरावट का असर आईपीओ के निवेशकों पर नहीं पड़ा है।

First Published : October 2, 2023 | 10:14 AM IST