अहमदाबाद की एग्रोकेमिकल कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास दाखिल कर दिया है। कंपनी IPO लाने की योजना बना रही है जिसमें लगभग 280 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 60 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए ऑफर किए जाएंगे। इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी।
OFS (ऑफर फॉर सेल) का विवरण
विलासबेन व्रजमोहन शाह 26.5 लाख शेयर, भावेश व्रजमोहन शाह 16.7 लाख शेयर, कप्पा ट्रस्ट 16.7 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, पात्र कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण भी रखा गया है जिसमें छूट दी जाएगी। कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के साथ विचार-विमर्श करके, प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 56 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी कर सकती है। अगर यह प्लेसमेंट पूरा होता है, तो फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से इसे घटा दिया जाएगा।
ताजा इश्यू से जुटाई गई राशि में से 200 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी के कुछ मौजूदा कर्ज को चुकाने या प्रीपेमेंट करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
शेयर आवंटन और लिस्टिंग
आईपीओ बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए लाया जाएगा। इसमें: 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए,15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। कंपनी के शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट किए जाएंगे।
लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
इस इश्यू के लिए एक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।
कंपनी की प्रोफाइल
जीएसपी क्रॉप साइंस एक एग्रोकेमिकल कंपनी है जो पिछले 39 सालों से कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक और पौधों को बढ़ाने वाले उत्पाद बनाती और विकसित करती है। कंपनी किसानों को फसल सुरक्षा समाधान प्रदान करती है, जिससे उनकी उत्पादकता और कृषि उत्पादन बढ़ सके। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी ने 507 रजिस्ट्रेशन हासिल किए हैं।