बाजार

Upcoming IPOs: निवेशक पैसा रख लें तैयार, इस हफ्ते आएंगे ये दो नए IPOs, साथ ही इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

आने वाले हफ्ते में मुख्यबोर्ड और SME इश्यू का मिश्रण देखने को मिलेगा। इसके अलावा, पिछले सप्ताह के कई IPO की अलॉटमेंट और लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होगी।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 26, 2025 | 2:22 PM IST

जैसे ही जनवरी खत्म होने को है, IPO बाजार में खासी हलचल हो रही है। हेल्थकेयर से लेकर लॉजिस्टिक्स और अन्य क्षेत्रों तक, आने वाले सप्ताह में मुख्यबोर्ड और SME इश्यू का मिश्रण देखने को मिलेगा। इसके अलावा, पिछले सप्ताह के कई IPO की अलॉटमेंट और लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होगी।  आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते में क्या खास रहेगा।

इस हफ्ते आने वाले IPO

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर IPO

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का ₹3,027.26 करोड़ का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खुला रहेगा। यह बुक-बिल्ट IPO ₹382 से ₹402 के प्राइस बैंड में शेयर पेश करेगा। बोली प्रक्रिया के बाद, अलॉटमेंट 3 फरवरी को फाइनल होगी और शेयर 5 फरवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP): मौजूदा ट्रेंड के अनुसार, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹60 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹462 प्रति शेयर हो सकता है, जो IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹402 से 14.93% अधिक है।

मालपानी पाइप्स IPO

मालपानी पाइप्स ₹25.92 करोड़ का IPO लॉन्च करने जा रही है। यह इश्यू भी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर है और यह पूरी तरह से 28.80 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। अलॉटमेंट 3 फरवरी को होगी और शेयर 5 फरवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP): ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर ₹20 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹110 प्रति शेयर हो सकता है, जो ऊपरी प्राइस बैंड ₹90 से 22.22% ज्यादा है।

पिछले सप्ताह से जारी IPO

जीबी लॉजिस्टिक्स IPO

जीबी लॉजिस्टिक्स का ₹7.14 करोड़ का इश्यू 24 से 28 जनवरी तक खुला है। इसका प्राइस बैंड ₹95 से ₹102 प्रति शेयर है। पहले दिन इस IPO को 5.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा 6.14 गुना सब्सक्रिप्शन दिया, इसके बाद QIBs ने 7 गुना और NIIs ने 3.64 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया।

GMP: ग्रे मार्केट में इस इश्यू के शेयर ₹21 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे इसका संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹123 प्रति शेयर हो सकता है, जो ₹102 के ऊपरी प्राइस बैंड से 20.59% ज्यादा है।

सीएलएन एनर्जी IPO

सीएलएन एनर्जी का ₹72.30 करोड़ का इश्यू 23 से 27 जनवरी तक खुला है। इसका प्राइस बैंड ₹235 से ₹250 प्रति शेयर है। दूसरे दिन इस IPO को 2.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी में सबसे अधिक 3.74 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि QIBs और NIIs ने क्रमशः 1.07 और 2.98 गुना सब्सक्रिप्शन दिया।

GMP: फिलहाल इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य है। अनुमान है कि यह अपने ऊपरी प्राइस बैंड ₹250 पर लिस्ट होगा।

एच.एम. इलेक्ट्रो मेच IPO

एच.एम. इलेक्ट्रो मेच का ₹27.74 करोड़ का इश्यू 24 जनवरी से 28 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इसका प्राइस बैंड ₹71 से ₹75 प्रति शेयर है। पहले दिन इस IPO को 7.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी ने सबसे अधिक 13.84 गुना सब्सक्रिप्शन दिया, जबकि QIB कैटेगरी अब तक सब्सक्राइब नहीं हुई है। NII कैटेगरी में 4.44 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया।

GMP: ग्रे मार्केट में इस इश्यू के शेयर ₹24 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे इसका संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹99 प्रति शेयर हो सकता है।

अलॉटमेंट की तारीखें

  • सीएलएन एनर्जी IPO: 28 जनवरी 2025
  • जीबी लॉजिस्टिक्स और एच.एम. इलेक्ट्रो मेच IPO: 29 जनवरी 2025
  • डेंटा वॉटर और रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज (NSE SME): 27 जनवरी 2025

लिस्टिंग की तारीखें

  • सीएलएन एनर्जी: 30 जनवरी 2025 (BSE SME प्लेटफॉर्म)
  • जीबी लॉजिस्टिक्स और एच.एम. इलेक्ट्रो मेच: 31 जनवरी 2025
  • डेंटा वॉटर और रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज: 29 जनवरी 2025

 

First Published : January 26, 2025 | 2:22 PM IST