Updater IPO Listing: फैसिलिटी मैनेजमेंट और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज देने वाली कंपनी, अपडेटर सर्विसेज (UDS) की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। आईपीओ को निवेशकों का उत्साही रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके तहत 300 रुपये के भाव पर कंपनी के शेयर जारी हुए हैं।
इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। आज कमजोर बाजार के बीच BSE पर इसकी 299.90 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद शेयर और लुढ़के हैं। फिलहाल यह 293.85 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 2 फीसदी घाटे में हैं।
ये भी पढ़ें- Tata Tech IPO: 19 साल बाद आ रहा टाटा की कंपनी का आईपीओ, जानें एंप्लॉयीज के लिए कितना कोटा
अपडेटर सर्विसेज का 640 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों से ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया यही कारण था कि एक कैटेगरी पूरा भर भी नहीं पाया था।
ओवरऑल देखें तो यह आईपीओ 2.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 4.50 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.89 गुना और खुदरा निवेशकों का 1.45 गुना भरा था।
ये भी पढ़ें- Saakshi Medtech Listing : NSE SME पर शानदार शुरुआत, शेयर 146 रुपये प्रति शेयर पर हुए लिस्ट
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,33,33,333 नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 80 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है।
Updater Services कंपनी फैसिलिटी मैनेजमेंट और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके ग्राहकों में FMCG, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग, BFSI, हेल्थकेयर, IT/IteS, ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग, एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिटेल जैसे सेगमेंट में हैं।