सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का रुख जारी है और सूचकांक 11 बजकर 55 मिनट पर 15 अंक लुढ़क कर 10,805 के स्तर पर आ गया।
आज के कारोबार के दौरान अब तक सेंसेक्स ऊपर में 10,162 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 10,059 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान टाटा मोटर्स 4 फीसदी चढ़कर 187 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ 3 फीसदी की तेजी के साथ 316 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.4 फीसदी की मजबूती के साथ 221 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही सत्यम और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में 1.7 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 166 रुपये व 91 रुपये पर पहुंच गये।
एसबीआई और ओएनजीसी के शेयरों में 1.5 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 1308 रुपये व 720 रुपये पर पहुंच गये। रैनबैक्सी और ग्रासिम 1 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 220 रुपये व 1245 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.5 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 1483 रुपये व 461 रुपये पर आ गये। इसके अलावा विप्रो और एनटीपीसी के शेयर 1.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 245 रुपये व 179 रुपये पर आ गये।
बीएचईएल 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1416 रुपये पर आ गया और रिलायंस 1.3 फीसदी लुढ़क कर 1332 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स में बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अब तक के कारोबार में अधिक रही। अब तक कुल 2105 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1341 चढे, 689 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।