बाजार

Valiant Laboratories IPO: बुखार की दवा बनाने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, निवेशकों के लिए बढ़िया मौका

निवेशक इस आईपीओ में 3 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। वैलेंट लेबोरेटरीज एक एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट (API) या थोक दवा के रूप में पेरासिटामोल बनाती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 28, 2023 | 9:43 AM IST

भारतीय बाजार में सितंबर महीना IPO के लिहाज से काफी अच्छा रहा। निवेशकों को कई आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिला। कई निवेशकों को तगड़ा मुनाफा भी हुआ। अब महीने के अंत में एक और आईपीओ खुल गया है जिस पर निवेशक दांव लगा सकते हैं। दवाई के कारोबार से जुड़ी वैलेंट लेबोरेटरीज (Valiant Laboratories) का आईपीओ बुधवार, 27 सितंबर से खुल गया है। निवेशक इस आईपीओ में 3 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। वैलेंट लेबोरेटरीज एक एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट (API) या थोक दवा के रूप में पेरासिटामोल बनाती है। वैलेंट लेबोरेटरीज को शांतिलाल शिवजी वोरा, संतोष शांतिलाल वोरा और धनवल्लभ वेंचर्स एलएलपी द्वारा प्रमोट किया गया है।

Valiant Laboratories IPO, जरूरी तारीखें- 

तारीख: 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा

प्राइस बैंड: 133-140 रुपए प्रति शेयर

इश्यू साइज: 152.46 करोड़ रुपए

लॉट साइज: 105 शेयर

न्यूनतम निवेश: 14,700 रुपए

ये भी पढ़ें-JSW Infra IPO: जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के IPO को मिला निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स, अंतिम दिन हुआ 37 गुना सब्सक्राइब

प्राइस बैंड 140 रुपये

कंपनी इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 152.46 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बता दें कि आईपीओ में पूरी तरह से 10,890,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹133 से ₹140 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। आप इस आईपीओ में मिनिमम 105 शेयर के लिए बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ डिटेल्स

वैलेंट लेबोरेटरीज ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आईपीओ में 50 फीसदी, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदीऔर खुदरा निवेशको के लिए 35 फीसदी शेयर निर्धारित किए हैं। बता दें कि यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, वैलेंट आईपीओ के लिए बुक- रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वैलिएंट लेबोरेटरीज आईपीओ का रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें- Kody Technolab Listing: कमजोर बाजार में कंपनी के शेयरों की हुई मार्केट में एंट्री, 6% का लिस्टिंग गेन

कंपनी के बारे में 

Valiant Laboratories फार्मा सेक्टर की कंपनी है. इसका कारोबार फार्मास्युटिकल् इंग्रिडिएंट मैन्युफैक्चरिंग का है, जिसका फोकस पैरासिटामॉल बनाने पर है। Valiant Laboratories का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट महाराष्ट्र के पालघर में है. प्लांट 2000 sq mts एरिया में है, जिसकी सालाना क्षमता 9000 MT है।  Valiant Laboratories की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी को 31 मार्च 2023 को खत्म फाइनेंशियल ईयर में 29 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 27.50 करोड़ रुपए था। जबकि आय 338.77 करोड़ रुपए रही। 

First Published : September 28, 2023 | 9:43 AM IST