Categories: बाजार

ब्याज दरों की कटौती के बाद वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:43 AM IST

अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करके लगभग शून्य पर लाने और मंदी से निपटने के लिए भविष्य में कई अन्य कदम उठाने की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुए।
अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे शून्य से लेकर 0.25 तक कर दिया है। नतीजतन डाऊ जोंस 4 फीसदी (360 अंक) की मजबूती के साथ 8924 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नैसडैक 5.4 फीसदी (82 अंक) की उछाल के साथ 1590 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में भी खासी बढ़त रही। एचडीएफसी बैंक और टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 11.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 74.12 डॉलर व 22.94 डॉलर पर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक 11 फीसदी की तेजी के साथ 19.27 डॉलर पर बंद हुआ।
जेनपैक्ट 8 फीसदी चढ़कर 7.75 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही विप्रो और डॉ रेड्डीज के शेयरों में 4 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 7.69 डॉलर व 9.76 डॉलर पर बंद हुए, जबकि मेटास का 1.6 अरब डॉलर में  अधिग्रहण करने की घोषणा के बाद सत्यम के शेयर 54.5 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 5.70 डॉलर पर बंद हुए।

First Published : December 17, 2008 | 10:00 AM IST