Categories: बाजार

वाल स्ट्रीट में उछाल; भारतीय कंपनियों में मिलाजुला असर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:03 AM IST

वाल स्ट्रीट आज सुबह की गिरावट से रिकवरी करते हुए उछाल के साथ बंद हुए।
डाउ औद्योगिक औसत सूचकांक 173 अंकों की उछाल के साथ 8592 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेसडैक 43 अंकों की तेजी के साथ 1492 के स्तर पर बंद हुआ।
अमरीकी शेयर बाजारों में सूचीबध्द भारतीय कंपनियों के शेयरों में भी उछाल दर्ज की गयी है। स्टरलाइट और टाटा कम्युनिकेशंस करीबन 7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 4.70 डॉलर व 16.29 डॉलर पर बंद हुए।
सत्यम, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 2 फीसदी का उछाल रहा, जबकि टाटा मोटर्स 6.6 फीसदी की गिरावट के साथ 4.10 डॉलर पर बंद हुआ और जेनपैक्ट 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 7.50 डॉलर पर बंद हुआ।

First Published : December 4, 2008 | 10:50 AM IST