Categories: बाजार

कमजोरी बरकरार… 421 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:40 AM IST

गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक 421 अंकों की गिरावट के साथ 8353 अंकों तक फिसल गया।


आईसीआईसीआई बैंकों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसके शेयर 10 फीसदी गिरावट के साथ 313रुपये पर पहुंच गये। वहीं स्टरलाइट और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भी कमजोर हुए। इनके शेयरों में लगभग 9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह क्रमश: 198रुपये व 181रुपये पर आ गये।

टाटा पॉवर और मारुति 8 फीसदी गिरावट के साथ क्रमश: 622रुपये व 475रुपये पर खिसक गये। इसके अलावा एचडीएफसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस और डीएलएफ के शेयरों में कमजोरी आई। इनके शेयर 7 फीसदी कमजोरी के साथ क्रमश: 1269रुपये, 424रुपये, 1055रुपये और 209रुपये पर पहुंच गये।

जयप्रकाश एसोसिएट्स और एचडीएफसी बैंक लगभग 7 फीसदी गिरावट के साथ 59रुपये व 827रुपये पर आ गये। वहीं टाटा मोटर्स 5.8 फीसदी गिरावट के साथ 127रुपये पर आ गये। इसके अलावा इंफोसिस के शेयरों में 5 फीसदी की कमजोरी आने से 1114रुपये पर पहुंच गये।

ग्रासिम और भारती एयरटेल 4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 890रुपये व 586रुपये पर आ गये। हालांकि एनटीपीसी के शेयरों ने बढ़त हासिल की और 1 फीसदी की बढ़त के साथ इसके शेयर 137रुपये पर पहुंच गये।

सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों का मजमा लगा रहा। कुल 2490 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1949 गिरे, 474 बढ़े और उर्वरित शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : November 20, 2008 | 4:40 PM IST