सेंसेक्स आज 153 अंकों की सकारात्मक तेजी के साथ 9316 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स अब तक के कारोबार के दौरान 9363 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि 83 अंक की कमजोरी के साथ 9280 अंकों के निम्नतम स्तर पर भी आया। 11 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 156 अंकों की तेजी के साथ 9319 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान स्टरलाइट और ग्रासिम साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 269 रुपये व 1038 रुपये पर पहुंच गये। डीएलएफ 7 फीसदी की मजबूती के साथ 236 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 73 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा स्टील 4.7 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 217 रुपये व 205 रुपये पर पहुंच गये। हिंडाल्को के शेयरों में 4 फीसदी का उछाल आया और यह 53 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस और विप्रो 3.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1159 रुपये व 247 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा सत्यम और ओएनजीसी 3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 231 रुपये व 679 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही रैनबैक्सी और आईसीआईसीआई बैंक 2.5-2.5 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 219 रुपये व 379 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा मोटर्स करीबन 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 148 रुपये पर आ गया। इसके अलावा मारुति करीबन 2 फीसदी की गिरावट के साथ 490 रुपये पर पहुंच गया और एम ऐंड एम 1.3 फीसदी लुढ़क कर 245 रुपये पर आ गया। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 238 रुपये पर आ गया।