सेंसेक्स 1 बजकर 50 मिनट पर 70 अंकों की गिरावट के साथ 8957 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 5.5 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 54 रुपये व 491 रुपये पर आ गये।
टाटा मोटर्स 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपये पर आ गये। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा स्टील के शेयर 3.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 724 रुपये व 150 रुपये पर आ गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और एसबीआई के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 193 रुपये व 1071 रुपये पर पहुंच गये। वहीं एनटीपीसी 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 160 रुपये पर आ गये।
टीसीएस 4 फीसदी की मजबूती के साथ 548 रुपये पर पहुंच गया। बीएचईएल 3 फीसदी की मजबूती के साथ 1341 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा पॉवर के शेयरों में भी 1.7 फीसदी की उछाल रही और इसका शेयर भाव 666 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान लुढ़कने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 1858 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1127 लुढ़के, 676 बढ़े और बाकी के शेयरों में कोई भी बदलावा नहीं हुआ।