सत्यम शेयर बाजार पर भारी रहा। बुधवार को सत्यम का घोटाला सामने आने के बाद बाजार में जबरदस्त गिरावट आ गई, निफ्टी 2900 के स्तर के नजदीक पहुंच गया जबकि सेंसेक्स 9500 के स्तर के पास जा पहुंचा।
सत्यम के इस घोटाले ने कार्पोरेट गवर्नर्स के मामले पर पूरे कार्पोरेट जगत को कठघरे में खड़ा कर दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सेक्टर के शेयरों में रही जो 19 फीसदी तक कमजोर पड़ गए।
इसके बाद तेल और आईटी सेक्टर में दस फीसदी के करीब की गिरावट रही जबकि बैंकिंग में आठ फीसदी की गिरावट रही जबकि पावर और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में भी 5-7 फीसदी की गिरावट रही, इनके अलावा ऑटो और एफएमसीजी में 2 से 4 फीसदी की गिरावट रही।
घोटाले की खबर और कंपनी के चेयरमैन रामलिंग राजू के इस्तीफे के बाद सत्यम के शेयर अस्सी फीसदी से ज्यादा गिर कर चालीस रुपए से भी नीचे पहुंच गए।
सुबह सेंसेक्स 89 अंकों की तेजी लेकर 10,245 अंकों पर खुला और जल्दी ही चढ़कर 10,470 अंकों पर पहुंच गया। लेकिन सत्यम की खबर के बाद इंडेक्स को जबरदस्त झटका लगा ।
जिसके बाद सत्यम और कुछ और चुनींदा शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली और जैसे जैसे दिन चढ़ा सेंसेक्स के गोते की गहराई बढ़ने लगी।
एक समय सेंसेक्स गिरकर 9510 अंकों पर जा पहुंचा था, हालांकि कारोबार खत्म होने तक यह कुल 749 अंक (7.2 फीसदी) गिरकर 9587 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 192 अंकों की गिरावट के साथ 2920 अंकों पर बंद हुआ।
पिछले चार दिनों की सारी तेजी बुधवार को एक ही दिन में साफ हो गई। जबकि मिडकैप सात फीसदी गिरकर 3198 पर और स्मालकैप 6.3 फीसदी की गिरावट लेकर 3663 अंकों पर रहा। कुल 2582 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 2110 गिरे, 415 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो सत्यम ही छाया रहा सारा दिन, सुबह यह शेयर 189 तक चढ़ने के बाद जो गिरना शुरू हुआ तो 31 तक पहुंचा और आखिरी में 39.95 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 29 फीसदी गिरकर 71 पर, रिलायंस कम्यु. 17 फीसदी गिरकर 207 पर और डीएलएफ 16 फीसदी गिरकर 235 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा रिलायंस इंफ्रा. 13.5 फीसदी फिसलकर 559 पर और रिलायंस 12.5 फीसदी गिरकर 776 रुपए पर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक साढ़े दस फीसदी की गिरावट लेकर 468 पर रहा जबकि एल ऐंड टी 8.6 फीसदी की गिरावट के साथ 776 पर रहा।
एचडीएफसी बैंक 8 फीसदी गिरकर 1011 पर, रैनबैक्सी और टाटा मोटर्स 7-7 फीसदी की गिरावट के साथ 236 और 173 रुपए पर रहे। इनके अलावा स्टेट बैंक, एसीसी, हिंडाल्को, एम ऐंड एम और टाटा स्टील को भी खासा नुकसान हुआ। ऐसे में हिंदुस्तान लीवर 2 फीसदी चढ़कर 251 पर रहा जबकि इन्फोसिस 1.7 फीसदी 1187 पर रहा।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 916.50 करोड़ का कारोबार हुआ। इसकेबाद रिलायंस में 459 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 236 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 228.70 करोड़ और रिलायंस कैपिटल में 191.50 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 14,30 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 3.09 करोड़, यूनीटेक में 2.88 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 2.85 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 1.93 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।