Categories: बाजार

Yatra Online के IPO को मिली SEBI से मंजूरी, निवेशकों के पास है अच्छा मौका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:08 AM IST

अमेरिकी शेयर बाजार नैसडेक में लिस्टेड Yatra Online Inc’ की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी Yatra Online Ltd जल्दी अपना ही IPO लाने जा रही है। जिसके लिए कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी भी मिल गई है।

आपको बता दें, कंपनी अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के तहत 750 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।  इसके अलावा, 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी की जाएगी। 

Yatra Online Inc के बयान के अनुसार, Yatra Online Ltd ने मार्च में IPO के संबंध में दस्तावेज जमा कराए थे। जिसको 17 नवंबर को SEBI से मंजूरी मिली। OFS के तहत THCL Travel Holdings Cyprus Ltd और Pandara Trust – Scheme अपने ट्रस्टी Vistara ITCL (India) के माध्यम से शेयरों की बिक्री करेगा। 

आपको बता दें, कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग स्ट्रैटेजिक इन्वेस्मेंट, अधिग्रहण और बिजनेस ग्रोथ के लिए करने की योजना बना रही है। कंपनी लगभग 700 बड़े कॉर्पोरेट ग्राहकों और 46,000 से अधिक रजिस्टर्ड SME ग्राहकों के साथ भारत में अग्रणी कॉर्पोरेट यात्रा सेवा प्रदाता है। 

First Published : November 20, 2022 | 10:51 AM IST