Yatra Online IPO: यात्रा से जुड़ी कंपनी यात्रा ऑनलाइन का शेयर गुरुवार को अपने कारोबार के पहले दिन इश्यू प्राइस 142 रुपये से चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE पर कंपनी के शेयर ने इश्यू प्राइस से 8.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 130 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 10.28 प्रतिशत गिरकर 127.40 रुपये पर आ गया। अंत में यह 4.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 135.95 रुपये पर बंद हुआ।
NSE पर कंपनी के शेयर ने 10.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 127.50 रुपये पर कारोबार शुरू किया। कारोबार के अंत में यह 4.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 136 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजारा मूल्यांकन 2,133.28 करोड़ रुपये रहा।
Also read: Yatra Online IPO: यात्रा ऑनलाइन के IPO को मिली महज 1.61 गुना बोली
दिन के दौरान BSE पर कंपनी के 7.43 लाख शेयर और NSE पर एक करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। यात्रा ऑनलाइन के IPO आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पिछले सप्ताह 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। IPO के तहत 602 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 1.21 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) भी इसमें शामिल है। IPO के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।