आपका पैसा

दिल्ली के गरीब परिवारों के लिए राहत की खबर, 5 अप्रैल से शुरू होगी Ayushman Bharat स्कीम; ऐसे करें अप्लाई

Ayushman Bharat Scheme: सरकार की योजना है कि 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को योजना से जोड़ा जाए। इन सभी को हेल्थ कार्ड दिए जाएंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 05, 2025 | 8:12 AM IST

Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत होने जा रही है। नई बनी बीजेपी सरकार इसे 5 अप्रैल, शनिवार से राजधानी में लागू करने जा रही है। अब तक आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को पीटीआई को जानकारी दी कि योजना का मकसद गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में योजना के तहत ‘अत्यंत गरीब’ वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी।

सरकार की योजना है कि 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को योजना से जोड़ा जाए। इन सभी को हेल्थ कार्ड दिए जाएंगे। पहले चरण में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभार्थी और अन्य प्राथमिकता वाले परिवारों को शामिल किया जाएगा।

पंकज सिंह ने कहा, “एमओयू साइन होने के बाद योजना को तेजी से जमीन पर उतारा जाएगा, ताकि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को इसका फायदा मिल सके।”

केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017(National Health Policy 2017) के तहत शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना में कई बड़े कदम शामिल किए गए हैं, जैसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सर्विस, पीएम जन आरोग्य योजना (PMJAY) और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन।

इस पर बोलते हुए सिंह ने कहा, “दिल्ली का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर अब और मजबूत होगा। मरीजों को प्राथमिक इलाज तक आसान पहुंच मिलेगी और डिजिटलीकरण से उनका रिकॉर्ड ट्रैक करना और इलाज की निगरानी करना आसान होगा।”

दिल्ली सरकार ने साल 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 12,893 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो पिछले आम आदमी पार्टी सरकार के 8,685 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसमें से 1,666.66 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) के लिए रखे गए हैं ताकि गंभीर मरीजों के इलाज और जांच सेवाओं को बेहतर किया जा सके। वहीं, 147.64 करोड़ रुपये PMJAY के तहत गरीबों को स्वास्थ्य खर्च में राहत देने के लिए दिए जाएंगे।

दिल्ली के लोगों के लिए हेल्थ डेटा सिस्टम को बेहतर बनाने के मकसद से आयुष्मान डिजिटल मिशन को ₹10 करोड़ का बजट मिला है। इस मिशन का लक्ष्य मरीजों की जानकारी को डिजिटल रूप से अपडेट करना और एक ऐसा सिस्टम बनाना है, जिससे सभी स्वास्थ्य सेवाएं आपस में जुड़ी रहें। इससे इलाज में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी।

Ayushman Bharat Scheme: कैसे करें आवेदन?

  • pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालें।
  • OTP डालकर लॉगिन करें।
  • अपनी राज्य का चयन करें।
  • पात्रता जांच के लिए इनमें से कोई एक तरीका चुनें: मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर, यदि आप पात्र हैं, तो आपकी जानकारी स्क्रीन के दाहिनी ओर दिखेगी।
  • ‘परिवार के सदस्य’ टैब पर क्लिक कर पूरी जानकारी देखें।
  • पात्र पाए जाने पर आप योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
First Published : April 4, 2025 | 3:15 PM IST