आपका पैसा

Bank FD: ये 4 बैंक ऑफर कर रहे FD पर शानदार ब्याज दरें, 30 जून के पहले आप उठा सकते हैं फायदा

ये खास स्कीम 30 जून को बंद हो जाएंगी और ज्यादा मुनाफा कमाने की सोच रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 05, 2024 | 6:26 PM IST

बड़े बैंकों ने निवेशकों को लुभाने के लिए ज्यादा ब्याज दरों वाली खास सावधि जमा (Fixed Deposit) स्कीम शुरू की हैं। ये खास स्कीम 30 जून को बंद हो जाएंगी और ज्यादा मुनाफा कमाने की सोच रहे लोगों के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

IDBI Bank

आईडीबीआई बैंक अपने “उत्सव फिक्सड डिपॉजिट (FD)” पर एक खास ऑफर दे रहा है। यह स्कीम विभिन्न मैच्योरिटी अवधियों के लिए सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए आकर्षक ब्याज दरें ऑफर करती है। उदाहरण के लिए, 300 दिनों में मैच्योर होने वाली “उत्सव एफडी” पर आम जनता के लिए ब्याज दर 7.05% है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.55% है।

इसी तरह, 375 दिनों की मैच्योरिटी अवधि वाली “उत्सव एफडी” पर ब्याज दरें क्रमशः 7.10% और 7.60% हैं। वहीं, 444 दिनों में मैच्योर होने वाली “उत्सव एफडी” पर सामान्य नागरिकों के लिए दर 7.20% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.70% है। यह जमा योजना 30 जून, 2024 तक ही मान्य है। तो अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ अच्छी ब्याज दर प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है!

Indian Bank

इंडियन बैंक आपके लिए दो शानदार फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम लेकर आया है – इंड सुप्रीम 300 दिन और इंड सुपर 400 दिन। इन खास स्कीमों में आप अपनी उम्र के हिसाब से बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।

इंड सुप्रीम 300 दिन वाली एफडी पर आम जनता को 7.05% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटिजन को 7.80% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप 400 दिन की अवधि वाली इंड सुपर 400 दिन एफडी चुनते हैं, तो आपको क्रमशः 7.25%, 7.75% और 8% तक का ब्याज मिल सकता है। इन खास स्कीमों का लाभ उठाने का आखिरी मौका 30 जून 2024 है!

Punjab and Sindh Bank

पंजाब एंड सिंध बैंक विभिन्न अवधियों के लिए आकर्षक ब्याज दरों वाली खास फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजनाएं पेश कर रहा है। आप 30 जून 2024 तक इन खास स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं। बैंक 222 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.05 प्रतिशत, 333 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 7.10 प्रतिशत और 444 दिनों में परिपक्व होने वाली विशेष जमा राशि पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है।

SBI Amrit Kalash

पंजाब एंड सिंध बैंक के बारे में तो आप जान चुके हैं, अब बात करते हैं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की खास एफडी योजनाओं की। एसबीआई ने अपनी अत्यधिक लोकप्रिय “अमृत कलश” योजना की अवधि को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी है। यह योजना 400 दिनों के लिए चलती है और इस पर आपको सालाना 7.10% का ब्याज मिलता है। इस एफडी में आप लोन लेने की सुविधा भी पा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इसी योजना में 7.60% तक का ब्याज मिलता है।

एसबीआई की एक और खास एफडी योजना है “एसबीआई विद्या कैर”। इस योजना पर आपको मिलने वाला ब्याज दर सामान्य एफडी योजनाओं की तुलना में 0.80% ज्यादा है, यानि की 7.50%। साथ ही, आप अपनी जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को हर महीने या तिमाही में लेने का विकल्प चुन सकते हैं।

First Published : June 5, 2024 | 6:26 PM IST