आपका पैसा

CAG ने अधिकारियों से की अपील: उभरती तकनीकों के साथ तालमेल बिठाएं, जोखिमों को समझें

उन्होंने कहा कि एआई और उभरती प्रौद्योगिकियों के बढ़ते इस्तेमाल के साथ गोपनीयता भंग होने और एल्गोरिदम संबंधी पूर्वाग्रहों से लेकर सामाजिक बहिष्कार तक कई जोखिम हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 16, 2024 | 4:06 PM IST

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) गिरीश चंद्र मुर्मू ने शनिवार को अधिकारियों से नये तरीके से सोचने, नयी तकनीकों के साथ प्रयोग करने और बदलते तकनीकी परिवेश के साथ तालमेल बिठाने को कहा।

उन्होंने कहा कि एआई और उभरती प्रौद्योगिकियों के बढ़ते इस्तेमाल के साथ गोपनीयता भंग होने और एल्गोरिदम संबंधी पूर्वाग्रहों से लेकर सामाजिक बहिष्कार तक कई जोखिम हैं।

उन्होंने यहां चौथे लेखापरीक्षा दिवस समारोह में कहा, ”एक संगठन के रूप में, हम इनसे गहराई से परिचित हैं और ऐसे परिवेश में लेखापरीक्षा और लेखा प्रथाओं के असर को बढ़ाने के लिए उभरते तकनीकी रुझानों के साथ जुड़ रहे हैं।”

मुर्मू ने कहा कि लेखा परीक्षा और लेखा पद्धतियों को मजबूत करने के लिए कैग संगठन के सभी कार्यालयों को नयी तकनीकों के साथ प्रयोग करने, नये तरीके से सोचने और बदलते तकनीकी तथा शासन परिवेश से तालमेल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चौथे लेखा परीक्षा दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कैग की समृद्ध विरासत की सराहना की। उन्होंने कृत्रिम मेधा सहित उभरती प्रौद्योगिकियों को कैग के अपनाने की भी प्रशंसा की।

First Published : November 16, 2024 | 4:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)