Representative Image
Car Loan: नई कार खरीदना जितना रोमांचक होता है, उतना ही यह फैसला मुश्किल भी हो जाता है। खासकर तब जब आपको यह तय करना हो कि किस बैंक से लोन लेना फायदेमंद रहेगा। हर बैंक के ऑफर को एक-एक करके चेक करना न सिर्फ समय लेने वाला है, बल्कि काफी झंझट वाला भी हो सकता है।
इसी उलझन को आसान बनाने के लिए Paisabazaar.com ने अलग-अलग सरकारी और निजी बैंकों के मौजूदा कार लोन रेट्स की एक लिस्ट जारी की है। इससे आप आसानी से तुलना कर सकते हैं कि कहां से लोन लेना आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।
अगर आप भी कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इन रेट्स पर एक नजर डाल लें ताकि आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से सही विकल्प चुन सकें।