Representative image
DA Hike News: होली से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी 5 मार्च को कैबिनेट बैठक हो सकती है, जिसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है।
अगर कैबिनेट से मंजूरी मिलती है, तो सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। सरकार पहले भी त्योहारों से पहले DA बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है, जिससे कर्मचारियों को राहत मिलती है।
अगर सरकार DA और DR में बढ़ोतरी करती है तो इससे 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
होली के आसपास ही क्यों होता है ऐलान?
केंद्र सरकार साल में दो बार डीए का रिव्यू करती है—पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में। जनवरी में तय होने वाली बढ़ोतरी का ऐलान आमतौर पर होली के आसपास मार्च में किया जाता है, जिससे कर्मचारियों को त्योहार से पहले राहत मिल सके। वहीं, जुलाई में तय होने वाली बढ़ोतरी का ऐलान दिवाली के आसपास अक्टूबर या नवंबर में किया जाता है।
यह भी पढ़ें: 8th pay commission Update: 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी? जानें अब तक के वेतन आयोग का इतिहास
कैसे तय होता है DA?
केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (DA) की दर तय करने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आंकड़ों का विश्लेषण करती है। यह इंडेक्स श्रम ब्यूरो, शिमला द्वारा जारी किया जाता है। सरकार पिछली छह महीनों की AICPI-IW रिपोर्ट के आधार पर DA में बढ़ोतरी का फैसला लेती है।
दिसंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार 2% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद लिया जाएगा।
केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में होली से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह दर 50% हो गई थी। इसके बाद, अक्टूबर 2024 में सरकार ने एक बार फिर DA में 3% की बढ़ोतरी की, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 53% हो गया।
1 जनवरी 2025 से लागू होगा नया महंगाई भत्ता, मार्च में होगा ऐलान
केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए नया महंगाई भत्ता (DA) 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान मार्च में किया जाएगा। आमतौर पर सरकार होली के आसपास महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करती है।
फिलहाल 1 जुलाई 2024 से DA की दर 53 फीसदी है। महंगाई भत्ते में बदलाव के लिए सरकार पहले कैबिनेट से मंजूरी लेती है, जिसके बाद वित्त मंत्रालय इसकी अधिसूचना जारी करता है।
अभी तक की प्रक्रिया को देखते हुए, उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग अपनी सिफारिशें मार्च 2025 तक दे सकता है, लेकिन इसका क्रियान्वयन अगले वित्त वर्ष में होगा।
इसका मतलब यह है कि 7वें वेतन आयोग के तहत 2025 में दो बार और 2026 में एक बार डीए और डीआर बढ़ेगा। इसके बाद, जब 8वां वेतन आयोग लागू होगा, तब डीए को बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा।