आपका पैसा

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने पीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर संबंधी निर्णय को अनुमोदन के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 10, 2024 | 1:15 PM IST

पीएफ जमा करने वालों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शनिवार को 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर मिलने वाली ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।

कितनी मिलेगी ब्याज?

EPFO ने 2023-24 के लिए अब पीएफ जमा करने पर ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय कर दी गई है। बता दें कि पिछले तीन साल में यह सर्वाधिक है। ईपीएफओ ने मार्च 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था जो 2021-22 में 8.10 प्रतिशत थी।

EPFO ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो चार दशक में सबसे कम थी। वहीं, 2020-21 में ईपीएफ पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें: Rising Rents: शहरों में तेजी से बढ़ रहे किराये से हो गए हैं परेशान? अपनाएं ये टिप्स और बचाएं पैसे

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ (सीबीटी) ने शनिवार को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करने का निर्णय लिया है।’’

वित्त मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार

श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को EPFO की 235वीं बोर्ड मीटिंग हुई है, जिसमें ब्याज दरों को बढ़ाने पर मंजूरी दे दी गई। बता दें, सरकार के अनुमोदन के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी।

First Published : February 10, 2024 | 12:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)