आपका पैसा

ITR filing 2024: अब WhatsApp के जरिए भी फाइल कर सकते हैं ITR, ये है तरीका

ITR filing 2024: व्हाट्सऐप के जरिए उपलब्ध यह नई सेवा, 2 करोड़ से ज्यादा कम आय वाले ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए टैक्स दाखिल करना आसान बनाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 25, 2024 | 12:57 PM IST

ITR filing 2024: अब आपका व्हाट्सऐप (WhatsApp) आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में भी मदद करेगा। जी हां, ऑनलाइन टैक्स-फाइलिंग प्लेटफॉर्म क्लियरटैक्स (ClearTax) ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए टैक्सपेयर्स के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। इसके जरिए लोग घर बैठे ही अपना आईटीआर को फाइल कर सकेंगे।

आइए, जानते हैं व्हाट्सऐप की इस नई सर्विस के बारे में-

ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए टैक्स दाखिल करना होगा आसान

व्हाट्सऐप के जरिए उपलब्ध यह नई सेवा, 2 करोड़ से ज्यादा कम आय वाले ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए टैक्स दाखिल करना आसान बनाएगी। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि आईटीआर फाइल करते समय लोगों को कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण टैक्सपेयर्स टैक्स रिफंड से वंचित रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें: ITR Filing: बदल गया नियम, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय डिटेल भरने में हो गई गलती तो इस तरह होगा सुधार

क्लियरटैक्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए एक नई सर्विस शुरू की है, जिसमें आप सीधे व्हाट्सऐप पर चैट करके सेवा ले सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस से आप फिलहाल केवल ITR 1 और ITR 4 फॉर्म ही भर सकते हैं।

AI बोट करेगा मदद

यह सेवा अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ सहित 10 भाषाओं में उपलब्ध है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप आसानी से फॉर्म भरकर उसका भुगतान कर सकें। यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो AI बोट हर कदम पर आपकी सहायता करेगा। साथ ही, यह सिस्टम आपको यह जानकारी भी देगा कि किस टैक्स प्रणाली में आपकी ज्यादा बचत होगी।

यह भी पढ़ें: सैलरीड क्लास को राहत! न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा, 10 लाख की कमाई पर अब लगेगा 10% टैक्स

WhatsApp से कैसे करें ITR फाइल?

1. ClearTax Whatsapp नंबर सेव करें
सबसे पहले, आपको ClearTax का व्हाट्सएप नंबर – +91 89512 62134- सेव करना है और उस पर ‘Hi’ भेजना है।

2. भाषा का चयन करें
इसके बाद, दी गई 10 भाषाओं में से अपनी पसंद की एक भाषा का चयन करें।

3. जानकारी सबमिट करें
फिर, अपने पैन, आधार और बैंक अकाउंट की जानकारी सबमिट करें। इसके बाद, जरूरी दस्तावेजों को इमेज या ऑडियो-टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेजें।

4. ITR फॉर्म भरें
अब आपको ITR 1 या ITR 4 फॉर्म भरना है, जिसमें AI बॉट आपकी मदद करेगा।

5. फॉर्म की जांच और पुष्टि करें
फॉर्म भरने के बाद, उसकी जांच कर लें और जहां गलती हो, वहां उसे एडिट करके कंफर्म कर दें।

6. पेमेंट करना
इसके बाद WhatsApp के जरिए पेमेंट करें और आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

7. कंफर्मेशन मैसेज
अंत में, आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें आपका ऐक्नॉलेजमेंट नंबर होगा।

First Published : July 25, 2024 | 12:57 PM IST