आपका पैसा

जियो, एयरटेल, VI रिचार्ज होने वाले हैं महंगे! बचने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ में 27% तक की बढ़ोतरी की

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 02, 2024 | 5:32 PM IST

रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया, तीनों निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के दामों में 10 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। जियो और एयरटेल की नई कीमतें 3 जुलाई से और वोडाफोन आइडिया की 4 जुलाई से लागू होंगी। हालांकि, ग्राहकों के पास अभी भी कुछ तरीके हैं जिनसे वे कम से कम कुछ समय के लिए इन बढ़े हुए दामों से बच सकते हैं।

  • जियो का सालाना अनलिमिटेड प्लान ₹1799 से बढ़कर ₹1999 हो रहा है। आप 3 जुलाई से पहले रिचार्ज कराकर कम दाम में यह प्लान पा सकते हैं।
  • एयरटेल का 24GB डाटा वाला सालाना प्लान ₹2899 से बढ़कर ₹3499 हो रहा है। जल्दी रिचार्ज कराकर आप बचत कर सकते हैं।
  • वोडाफोन आइडिया का सालाना अनलिमिटेड प्लान भी ₹2899 से बढ़कर ₹3499 हो रहा है। ऐसे में 3 जुलाई से पहले रिचार्ज करके आप बढ़े हुए चार्ज से बच सकते हैं।

एयरटेल की कीमत के विवरण पर एक नज़र डालें:

जियो की कीमत के विवरण पर एक नज़र डालें:

VI की कीमत के विवरण पर एक नज़र डालें:

पोस्टपेड यूजर्स

बिल महीने के अंत में आता है, इसलिए अभी आप सीधे तौर पर रिचार्ज पर महंगाई से बच नहीं सकते। लेकिन आप अपने डेटा इस्तेमाल की समीक्षा कर सकते हैं और अगले बिलिंग साइकल के लिए कम डेटा वाला प्लान चुन सकते हैं। जहां पे फायदा हो सकता है:

उदाहरण के लिए, एयरटेल का 75GB वाला पोस्टपेड प्लान Rs 499 का है। आप इसे घटाकर 40GB वाले प्लान में कर सकते हैं जो Rs 399 का है। इससे हर महीने Rs 100 की बचत होगी। इसी तरह जियो यूजर्स भी 75GB वाले Rs 499 के प्लान को छोड़कर 40GB वाले Rs 399 के प्लान पर जा सकते हैं।

First Published : July 2, 2024 | 5:04 PM IST