आपका पैसा

Aadhaar में गलत नाम, पता के अलावा अन्य चीजें अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून, बाद में देना पड़ेगा पैसा

UIDAI के अनुसार, इस तारीख के बाद, किसी भी Aadhaar अपडेट के लिए ₹50 की फीस लगेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 07, 2024 | 6:42 PM IST

आपके आधार की जानकारी अपडेट है क्या? अगर नहीं, तो आपके पास अपने पहचान और पते के प्रमाण (Proof of Identity और Proof of Address) को मुफ्त में अपडेट करने के लिए 14 जून 2024 तक का समय है। UIDAI के अनुसार, इस तारीख के बाद, किसी भी अपडेट के लिए ₹50 की फीस लगेगी।

आधार क्या है?

आधार एक 12 अंकों का खास पहचान नंबर होता है, जो भारतीय नागरिकों को दिया जाता है। ये नंबर आपके शरीर की कुछ खासियतों (जैसे उंगलियों के निशान, आंख का स्कैन) और आपके बारे में थोड़ी जानकारी (जैसे नाम, पता, जन्मतिथि) के आधार पर बनता है। आधार असल में इस बात का पक्का करता है कि हर किसी के पास सिर्फ एक ही पहचान नंबर हो, जिससे फर्जी या नकली पहचान पत्रों की समस्या दूर हो सके।

आधार को अपडेट क्यों करें?

आधार नामांकन और अपडेट नियम, 2016 के अनुसार, लोगों को अपना आधार बनाने के 10 साल बाद हर बार अपने पहचान का प्रमाण (POI) और पते का प्रमाण (POA) अपडेट कराना जरूरी होता है।

ये नियम बच्चों के आधार कार्ड (ब्लू आधार कार्ड) पर भी लागू होता है, जहां 5 और 15 साल की उम्र में उनके शरीर की विशेषताओं (बायोमीट्रिक जानकारी) को अपडेट कराना होता है। अच्छी बात ये है कि आप अपनी कुछ जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, वैवाहिक स्टेटस को ऑनलाइन मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं।

आधार की जानकारी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

वेबसाइट पर जाएं: myAadhaar पर जाएं। (https://myaadhaar.uidai.gov.in/)

  • लॉग इन करें: अपना आधार नंबर और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी डालकर लॉग इन करें।
  • जानकारी जांचें: अपनी प्रोफाइल में दिख रहे पते और पहचान की जानकारी को जांच लें।
  • जरूरत अनुसार जानकारी को सुधारें: अगर जानकारी गलत है, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू से जमा करने के लिए दस्तावेज चुनें।
  • दस्तावेज अपलोड करें: अपना पहचान का प्रमाण (साइज 2 MB से कम; JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में) अपलोड करें।
  • पते के लिए रिपीट करें: पते का डॉक्यूमेंट चुनें और अपलोड करें।
  • सहमति सबमिट करें: अपने अपडेट को कन्फर्म करें और सबमिट करें।

जरूरी दस्तावेज

  • पहचान और पते का प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • सरकारी पहचान पत्र/ घर के पता वाला प्रमाण पत्र
  • भारतीय पासपोर्ट

सिर्फ पहचान का प्रमाण

  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 8वीं या 10वीं की मार्कशीट
  • सरकारी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र

सिर्फ घर के पते का प्रमाण

  • हाल का बिजली/पानी/गैस का बिल (पिछले 3 महीने का)
  • बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • किराया/पट्टा/लीव एंड लाइसेंस समझौता

आधार की जानकारी ऑफलाइन कैसे अपडेट करें?

  • केंद्र का पता लगाएं: Bhuvan Aadhaar पर जाएं। (https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/)
  • आस-पास के केंद्र खोजें: ‘आस-पास के केंद्र’ टैब पर क्लिक करें और अपनी लोकेशन डिटेल डालें।
  • पिन कोड द्वारा खोजें: अपने क्षेत्र में केंद्र खोजने के लिए ‘पिन कोड द्वारा खोजें’ टैब का उपयोग करें।
First Published : June 7, 2024 | 3:08 PM IST