आपका पैसा

NPS: नैशनल पेंशन स्कीम में जुड़ेंगे 13 लाख ग्राहक, PFRDA के चेयरमैन ने बताई योजना

वित्त वर्ष 2022-23 में 10 लाख नए सदस्य NPS में शामिल हुए थे

Published by
भाषा   
Last Updated- July 08, 2023 | 6:32 PM IST

पेंशन निकाय PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में 13 लाख व्यक्तिगत ग्राहकों के शामिल होने की उम्मीद जताई है।

मौजूदा समय में NPS के ‘कॉर्पोरेट’ और ‘सभी नागरिक मॉडल’ को मिलाकर कुल 48 लाख व्यक्तिगत ग्राहक हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में यह संख्या 46 लाख से अधिक थी।

मोहंती ने कहा कि ‘कॉर्पोरेट’ सेगमेंट पर अधिक जोर दिया जाएगा जिसमें कंपनियां अपने कर्मचारियों को एनपीएस ग्राहक के रूप में पंजीकृत करती हैं।

इसके साथ ही मोहंती ने कहा कि डिजिटलीकरण पर अधिक ध्यान देने से नागरिक मॉडल के तहत अधिक ग्राहक जुड़ने की भी उम्मीद है। वित्त वर्ष 2022-23 में 10 लाख नए सदस्य NPS में शामिल हुए थे।

मोहंती ने कहा कि जून के अंत तक NPS के तहत कुल फंड 9.8 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि उन्होंने इस पर कोई दृष्टिकोण देने से मना करते हुए कहा कि यह फंड बाजार की स्थितियों जैसे कारकों पर निर्भर करता है।

मोहंती ने पुरानी पेंशन योजना बनाम NPS को लेकर चल रही बहस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के 85 लाख कर्मचारी इसके ग्राहक हैं।

NPS के तहत ग्राहकों की कुल संख्या 1.3 करोड़ है, जबकि अटल पेंशन योजना (APY) के लिए यह संख्या 5.2 करोड़ है।

मोहंती ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 में APY के तहत 1.1 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े जिसके वित्त वर्ष 2022-24 में 1.3 करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि PFRDA बाजार में गारंटीशुदा रिटर्न उत्पाद पेश करने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ऐसा उत्पाद कब तक बाजार में आएगा लेकिन यह कहा कि ऐसा करना कानूनन अनिवार्य है।

मोहंती ने कहा कि फंड प्रबंधकों को इस तरह के उत्पाद लाने के लिए अधिक पूंजी की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों को लागत भी वहन करनी होगी क्योंकि ऐसे उत्पाद की लागत ग्राहक को ही वहन करनी होगी।

First Published : July 8, 2023 | 6:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)