राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) आपके फाइनेशियल प्लानिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकती है। खास तौप पर रिटायरमेंट के बाद के फाइनेंस को प्लान करने के लिए कई लोगों की यह पहली पसंद है। लेकिन कई बार कुछ लोगों का एनपीएस खाता फ्रीज हो जाता है।
इसके कई कारण हो सकते हैं, पहले जानते हैं कि आपका एनपीएस खाता किन कारणों से बंद हो सकता है, इसके बाद इस आर्टिकल में बताएंगे की अगर आपका खाता फ्रीज हो गया है तो उसे दोबारा कैसे एक्टिव कर सकते हैं।
इन कारणों फ्रीज हो सकता है आपका एनपीएस खाता
न्यूनतम वार्षिक योगदान न जमा करने की स्थिति में एनपीएस खाता फ्रीज हो सकता है।
इसके अलावा गलत केवाईसी दस्तावेज, या केवाईसी दस्तावेज पूरा न होने की स्थिति में भी खाता फ्रीज हो सकता है, खासतौर पर पहचान और पते के वैरिफिकेशन में अगर कोई समस्या है तो खाता फ्रीज हो सकता है।
अनधिकृत लेनदेन, जैसे अनधिकृत निकासी या योगदान के प्रयास से खाते पर रोक लगाई जा सकता है। कई बार खाता अपडेट से जुड़ी तकनीकी समस्या खाते को फ्रीज करने का कारण बन सकती हैं, हालांकि ऐसा बहुत कम होता है।
कैसे दोबारा एक्टिव करें एनपीएस खाता
फ्रीज एनपीएस खाते को दोबारा एक्टिव करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए-
खाता दोबारा से एक्टिव करने में आम तौर पर पांच से सात वर्किंग डे का समय लगता हैं। हालांकि, अगर किसी वित्तीय गड़बड़ी के चलते खाता फ्रीज हुआ है तो इसको अनफ्रीज करने का प्रोसेस अधिक जटिल हो सकता है और अतिरिक्त चरणों की आवश्यकता हो सकती है।