Representative Image
Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं से की गई गारंटी की एक और शुरुआत कर दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में आज महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की शुरुआत की और 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त (Mahtari Vandan Yojana 1st Installment) भी जारी कर दी।
छत्तीसगढ़ में इस योजना की शुरुआत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज उन्हें महिला शक्ति को मजबूत बनाए रखने के लिए ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत करने का मौका मिला है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने इस दौरान कहा, ‘महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 17 लाख माता-बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। आज महतारी वंदन योजना के तहत 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। ‘
महतारी वंदन योजना की इस लॉन्चिंग के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, आज 70 लाख से ज्यादा माता-बहनों के लिए सौभाग्य की बात है कि महतारी वंदन योजना की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली यानी ऑनलाइन उपस्थित हुए।
CM विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान इस बात की गारंटी दी थी कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो उनकी सरकार महतारी वंदन योजना शुरू करेगी। आज शुभारंभ के साथ ही छत्तीसगढ़ की 17 लाख, 12 हजार 600 महिलाओं के बैंक खाते में इस योजना के तहत 1,000 रुपये की किस्त सीधे ट्रांसफर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले साल यानी 25 जुलाई, 2023 को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को 1,000 रुपये हर महीने उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की।
इसी तर्ज पर दिल्ली की केजरीवल सरकार ने हाल ही में विधानसभा में 10वां बजट पेश करते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लॉन्च करने का ऐलान किया था, जिसके तहत 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाने का वादा किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 10 मार्च को लॉन्च की गई इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। ये रकम उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। सरकार का मानना है कि छत्तीसगढ़ की 17 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलने वाला है। यानी इस लिहाज से हर साल 12 हजार रुपये 17 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे।
पीएम मोदी ने योजना की लॉन्चिंग के दौरान बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह चाहते थे कि इस योजना को लॉन्च किया जाए मगर महाशिवरात्रि होने के नाते ऐसा संभव नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा, ‘मुझे इस योजना की शुरुआत करने के लिए छत्तीसगढ़ में आपके बीच पहुंचना चाहिए था, मैं स्क्रीन पर देख रहा हूं कि लाखों बहनों के दर्शन हो रहे हैं। लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों के कारण उत्तर प्रदेश में बाबा विश्वनाथ की नगरी में हूं। लेकिन आज बाबा भोले की नगरी से बाबा भोले के आशीर्वाद से 1,000 रुपये तो पहुंच रहा है और उससे ज्यादा बाबा भोले का आशीर्वाद भी पहुंच रहा है। और यह मेरा छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा है कि यह पैसा लगातार बिना किसी रुकावट के आपके बैंक खाते में हर साल पहुंचता रहेगा।