आपका पैसा

PNB ने बदली होम, कार, एजुकेशन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें, जानें नए ऑफर्स

PNB ने न सिर्फ ब्याज दरें कम की हैं, बल्कि कुछ लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज भी माफ कर दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 20, 2025 | 4:35 PM IST

अगर आप घर खरीदने, कार लेने, पढ़ाई के लिए या फिर किसी पर्सनल जरूरत के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नई स्कीम्स पेश की हैं। बैंक ने होम, कार, एजुकेशन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जो 10 फरवरी 2025 से लागू हो गए हैं। PNB ने न सिर्फ ब्याज दरें कम की हैं, बल्कि कुछ लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज भी माफ कर दिया है।

होम लोन: बिना किसी झंझट के मिलेगा 5 करोड़ तक का लोन

अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो PNB ने आपके लिए कई शानदार ऑफर्स पेश किए हैं। PNB Digi Home Loan के तहत आप 5 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं, और इसकी ब्याज दर सिर्फ 8.15% सालाना होगी। EMI भी बेहद किफायती है, सिर्फ ₹744 प्रति लाख।

अगर आप एक ट्रेडिशनल होम लोन चाहते हैं, तो PNB Home Loan भी 8.15% की ब्याज दर पर मिलेगा। इस लोन में 31 मार्च 2025 तक प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज पूरी तरह माफ रहेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को 25 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलेगी।

युवाओं के लिए खास PNB Gen-Next Home Loan भी लॉन्च किया गया है, जिसमें 40 साल तक के प्रोफेशनल्स को 1.25 गुना ज्यादा लोन एलिजिबिलिटी मिलेगी। इसमें 30 साल तक रीपेमेंट का विकल्प और 60 महीने तक की छूट (मोराटोरियम पीरियड) भी दी गई है। वहीं, हाई इनकम ग्रुप के लिए PNB Max Saver Home Loan पेश किया गया है, जिसमें ग्राहक अपने लोन अकाउंट में एक्स्ट्रा पैसे रखकर ब्याज कम कर सकते हैं।

कार लोन: नई और इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सही मौका

अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो PNB ने आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरें कम कर दी हैं। PNB Digi Car Loan के तहत आपको 8.50% की ब्याज दर पर 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। EMI भी बेहद सस्ती होगी, सिर्फ ₹1,240 प्रति लाख।

अगर आप सेकंड-हैंड कार खरीदना चाहते हैं, तो PNB Car Loan में नई और पुरानी दोनों गाड़ियों के लिए लोन उपलब्ध है। इस स्कीम में आपको एक्स-शोरूम प्राइस का 100% फाइनेंस भी मिलेगा। PNB ने इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए PNB Green Car Loan भी पेश किया है, जिसमें 0.05% की ब्याज छूट मिलेगी। इसमें लोन चुकाने के लिए 10 साल यानी 120 महीने तक का समय मिलेगा।

एजुकेशन लोन: बिना गारंटी पढ़ाई का खर्च उठाएगा PNB

अगर आप या आपके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो PNB की नई एजुकेशन लोन स्कीम्स आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। PNB Digi Education Loan में टॉप इंडियन कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बिना गारंटी लोन मिलेगा। ब्याज दर भी सिर्फ 7.85% सालाना है। इसके अलावा, PM Vidyalaxmi और PNB Pratibha स्कीम्स में भी ब्याज दर 7.85% रखी गई है। सबसे अच्छी बात, इन लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।

जो छात्र गैर-प्रमुख कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए PNB Saraswati Loan है। इसमें 4 लाख रुपये तक के लोन पर कोई मार्जिन नहीं लगेगा, जबकि 4 लाख से ऊपर 5% मार्जिन लगेगा। ब्याज दर 9% सालाना होगी और कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी।

अगर आप विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो PNB Udaan Education Loan सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 4 लाख रुपये तक के लोन पर कोई मार्जिन नहीं है, जबकि 4 लाख से ज्यादा पर 15% मार्जिन लागू होगा। ब्याज दर 9% सालाना रखी गई है और प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी।

पर्सनल लोन: बिना ब्रांच गए 20 लाख तक का लोन

अगर आपको पर्सनल जरूरतों के लिए तुरंत पैसे चाहिए, तो PNB का Pre-Approved Personal Loan आपके काम का हो सकता है। यह पूरी तरह डिजिटल लोन है, जिसमें आप 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं और ब्याज दर 11.25% सालाना होगी। अगर आप PNB के नए ग्राहक हैं, तो आपके लिए PNB Swaagat स्कीम भी उपलब्ध है। इसमें 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा और सिर्फ OTP वेरिफिकेशन से अप्रूवल मिल जाएगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ओवरड्राफ्ट: FD को तुड़वाए बिना जरूरत के पैसे लें

अगर आपके पास PNB में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है और आपको पैसों की जरूरत पड़ गई है, तो अब आपको FD तुड़वाने की कोई जरूरत नहीं। PNB FD के बदले ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे रहा है, जिसमें आप 50 लाख रुपये तक का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं। ब्याज दर FD की दर से सिर्फ 1% ज्यादा होगी, यानी आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

First Published : February 20, 2025 | 4:24 PM IST