आपका पैसा

SBI कस्टमर्स ध्यान दें! मार्च में आ रही ये 4 डेडलाइन, जल्द निपटाएं अपने ये काम

SBI deadlines and changes: मार्च फाइनैंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। ऐसे में 31 मार्च 2024 तक पैसे से जुड़े कई काम पूरे करने होते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 04, 2024 | 7:55 PM IST

SBI deadlines and changes: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से संबंधित ग्राहकों के लिए मार्च का महीना अपने साथ कई डेडलाइन लेकर आया है। वैसे भी मार्च फाइनैंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। ऐसे में 31 मार्च 2024 तक पैसे से जुड़े कई काम पूरे करने होते हैं। इस महीने में SBI की चार महत्वपूर्ण डेडलाइन और बदलाव हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

SBI अमृत कलश योजना की डेडलाइन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक FD पर ज्यादा ब्याज दर का आनंद ले सकते हैं क्योंकि बैंक ने खुदरा ग्राहकों के लिए अपनी ‘अमृत कलश’ विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ा दी है।

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, “400 दिन की यह विशेष योजना 12 अप्रैल 2023 को प्रभावी हुई थी। इसके तहत आम ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 प्रतिशत है। SBI की इस विशेष एफडी योजना में मेच्योरिटी डेट से पहले पैसा निकाला जा सकता है और जमा विकल्प पर ऋण भी शामिल है।”

SBI होम लोन रियायत में बदलाव

SBI ने स्पेशल होम लोन अभियान को बढ़ा दिया है। बैंक अब 31 मार्च 2024 तक होम लोन पर ऑफर दे रहा है। यह छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, विशेषाधिकार और अपॉन घर वाले होम लोन शामिल हैं।

स्पेशल होम लोन अभियान के तहत SBI 65 आधार अंक (BPS) तक की छूट प्रदान करता है। बैंक 750-850 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को 8.60 फीसदी पर ब्याज दे रहा है। ऑफर के बिना होम लोन पर ब्याज दर 9.15 फीसदी है।

SBI credit card पर न्यूनतम देय राशि की गणना में बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि 15 मार्च से बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम देय राशि (MAD) के कैलकुलेशन के प्रोसेस में बदलाव कर रहा है। अपने ग्राहकों को एक ईमेल में, एसबीआई ने एमएडी गणना को कुल जीएसटी + ईएमआई राशि + 100 प्रतिशत शुल्क/शुल्क + 5 प्रतिशत + ओवरलिमिट के रूप में विभाजित किया है।

Also read: मार्च महीने में बदल गए हैं आपके पैसों जुड़ें ये पांच नियम, डिटेल में पढ़ें पूरी जानकारी

क्या है मौजूदा MAD Method

SBI अभी तक अपने क्रेडिट कार्ड का बिल बनाते समय मीनिमम अमाउंट के कैल्कुलेशन को जो तरीका अपनाता है, उसमें वह पूरा GST + सभी EMI + 100% फीस/चार्ज + 5% फाइनेंस चार्ज+ रिटेल खर्च व कैश अडवांस की रकम+ ओवरलिमिट अमाउंट (यदि कोई हो), को एकसाथ जोड़ता है। इन सबको जोड़ने पर आने वाली रकम क्रेडिट कार्ड बिल का वो MAD होती है।

ये नया तरीका 15 मार्च से लागू हो जाएगा, जिसकी जानकारी SBI ने अपने सभी क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को ईमेल के जरिये दे दी है।

SBI WEcare एफडी स्कीम

SBI वीकेयर एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए उच्च ब्याज दरें देता है। इस स्कीम पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50 फीसदी है। बैंक ने इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी है।

First Published : March 4, 2024 | 7:55 PM IST