आपका पैसा

SBI से कर्ज लेना हुआ महंगा, बैंक ने इंटरेस्ट रेट में किया इजाफा; चेक करें नई ब्याज दरें

SBI बैंक के इस घोषणा के बाद आम लोगों के लिए होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 15, 2023 | 4:38 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन लेना अब महंगा हो गया है। बता दें कि बैंक ने अपने चुनिंदा अवधि वाले कर्ज पर लगने वाले ब्याज दर को बढ़ा दिया है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी चुनिंदा अवधि वाली फंड-आधारित उधार दर (SBI MCLR) की मार्जिनल कॉस्ट में 10 आधार अंक यानी 0.10 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। SBI ने अपनी आधार दर 10.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दी है।

पब्लिक सेक्टर की तरफ से नयी ब्याज दरें आज यानी 15 दिसंबर, 2023 से ही प्रभावी हो गई है। बैंक के इस घोषणा के बाद आम लोगों के लिए होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी।

क्या होती है MCLR ?

एमसीएलआर को 2016 में पेश किया गया था। यह एक बेंचमार्क ब्याज दर है जिसका उपयोग बैंक होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज के लिए मिनिमम उधार दरें तय करने को लेकर करते हैं।

बैंक किसी भी ऋण अवधि के लिए एमसीएलआर से नीचे की दर से लोन नहीं दे सकते। एमसीएलआर को पुरानी चलती आ रही प्रणाली को हटा कर लाया गया था। इस नयी प्रणाली या तरीके से बैंकों को फंड की लागत में बदलाव के आधार पर ब्याज दरें निर्धारित करने में ज्यादा मदद मिलती है।

एक साल की अवधि वाले कर्ज पर बढ़ी ब्याज दरें

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, केवल ओवरनाइट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 15 दिसंबर से एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर को 8.55 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह दो साल और तीन साल के एमसीएलआर को भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी कर दिया गया है।

इसके अलावा एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए उधार दरों में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यहां सभी संशोधित दरों की एक टेबल के जरिये समझते हैं;

कई बैंकों ने किया ब्याज दरों में इजाफा

पिछले कुछ महीनों में कई बैंक ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी बैठक के नतीजे से पहले यानी 7 दिसंबर को HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि वाले अपने कर्ज पर ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

इसके अलावा ICICI बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकों ने भी नवंबर में अपने एमसीएलआर में पांच आधार अंक की बढ़ोतरी की हैं।

रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर स्थिर

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है।

एसबीआई की प्रभावी बेंचमार्क उधार दर (ईबीएलआर) वर्तमान में 9.15 प्रतिशत है, जिसमें आधार दर (बीआर), क्रेडिट जोखिम प्रीमियम (सीआरपी) और बीएसपी (बिजनेस स्ट्रैटेजी प्रीमियम) शामिल हैं। रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) सीआरपी समेत 8.75 प्रतिशत है। आरएलएलआर सीधे आरबीआई की रेपो दर से जुड़ा हुआ है, जो उधार दरों को निर्धारित करने के लिए एक संदर्भ के रूप में काम करता है।

एसबीआई का त्योहारी सीजन होम लोन ऑफर

भारतीय स्टेट बैंक अपने विशेष उत्सव अभियान ऑफर के दौरान होम लोन की ब्याज दरों पर 0.65 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट प्रदान कर रहा है। यह रियायत नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी पर लागू है। बता दें कि होम लोन पर ब्याज दर में यह छूट 31 दिसंबर 2023 तक के लिए है।

First Published : December 15, 2023 | 4:38 PM IST