आपका पैसा

Zomato ने दिया महिला डिलीवरी पार्टनर्स को मैटरनिटी इंश्योरेंस का तोहफा, जानें कितना मिलेगा कवरेज

Zomato के Maternity Insurance के तहत महिला डिलिवरी पार्टनर्स को प्रेग्नेंसी से जुड़े खर्च दिए जाएंगे। इसमें डिलिवरी और उससे जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी पर कवरेज शामिल होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 30, 2023 | 4:35 PM IST

देशभर में डेली डेढ़ लाख से ज्यादा फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) महिला डिलिवरी पार्टनर्स के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह महिला फूड डिलिवरी पार्टनर्स के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान (Maternity Insurance Plan) लेकर आ रही है ताकि महिलाओं को गर्भावस्था से संबंधित खर्चों का कवर मिल सके।

इन महिलाओं को मिलेगा फायदा

कंपनी ने कहा कि इस इंश्योरेंस के तहत महिला डिलिवरी पार्टनर्स को प्रेग्नेंसी से जुड़े खर्च दिए जाएंगे। इसमें डिलिवरी और उससे जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी जैसे मिसकैरेज या अबॉर्शन का भी खर्च शामिल होगा। बता दें कि फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो ने डिजिटल इंश्योरेंस प्रोवाइडर ACKO के साथ पार्टनरशिप की है। यह कंपनी मैटरनिटी इंश्योरेंस को कवर करेगी।

इस मैटरनिटी इंश्योरेंस का फायदा केवल उन महिला डिलीवरी पार्टनर्स को मिलेगा, जिन्होंने जोमैटो प्लेटफॉर्म पर 1000 डिलीवरी पूरी की हैं और जिस दिन इंश्योरेंस के लिए खुद को रजिस्टर करवाया है यानी मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान की सूचना की तारीख पर पिछले 60 दिनों से कंपनी के साथ एक्टिवली काम कर रही हैं।

क्या होगी इंश्योरेंस कवरेज की रकम?

कंपनी की तरफ से मिल रहे बीमा कवरेज में 2 बच्चों तक की सामान्य और सिजेरियन (सी-सेक्शन) डिलीवरी के साथ-साथ मिसकैरेज और अबॉर्शन जैसी स्थितियों में इंश्योरेंस पॉलिसी लागू होगी। यह इंश्योरेंस प्लान सामान्य डिलिवरी के लिए 25,000 रुपये तक, सिजेरियन सेक्शन के लिए 40,000 रुपये तक और मिसकैरेज और अबॉर्शन जैसी स्थिति में 40,000 रुपये तक का इंश्योरेंस प्रदान की जाएगी।

इंश्योरेंस प्लान में मिलेगी यह सुविधाएं

हाल ही में जोमैटो के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पद संभालने वाले राकेश रंजन ने इस योजना के बारे में जानकारी दी कि इस तरह के प्लान से महिला वर्कर्स को गर्भावस्था के दौरान काफी फाइनैंशियल हेल्प मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जोमैटो के बिजनेस में महिलाओं की खासी हिस्सेदारी रहती है और इस बीमा योजना से कंपनी मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

जोमैटो सबसे बड़ी फूड डिलिवरी कंपनी

बता दें कि फूड एग्रीगेटर के तौर पर जोमैटो भारत में सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। जून में जारी आंकड़ों के मुताबिक, जोमैटो कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान फूड डिलिवरी सेक्टर में 55 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी कंपटीटर स्विगी को पछाड़ने में कामयाब रही थी, जबकि स्विगी की बाजार हिस्सेदारी 45 प्रतिशत रही थी।

EV पर भी जोमैटो कर रही फोकस

Zomato ने हाल ही में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि इस सुविधा के बाद चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बदली जा सकती है।

First Published : October 27, 2023 | 5:03 PM IST