दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है, ”25 मई को (दिल्ली में) वोटिंग से पहले बीजेपी ने आप को निशाना बनाने और दिल्ली की जनता को परेशान करने की नई साजिश रची है. इसी साजिश के तहत बीजेपी ने अपनी हरियाणा सरकार के जरिए दिल्ली में पानी का प्रवाह दिल्ली के लोगों को परेशान करने और यहां जल संकट पैदा करने के लिए किया गया है… एक जांच से पता चला है कि हरियाणा सरकार दिल्ली में पानी का प्रवाह रोक रही है “