पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में कई जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहा है। दरअसल पुंछ के पास सुरनकोट इलाके में रास्ते में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वाहन पर हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार गए। हमले की जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेंशन चला रही है।