गुजरात के मशहूर उद्योगपतियों ने अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए अत्याधुनिक घर बनाने के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है।
इन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जायडस के अध्यक्ष पंकज पटेल, टोरेंट समूह के सुधीर मेहता और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी। यह ओल्ड एज होम शहर के बाहरी इलाके में बनाया जा रहा है।
पंकज पटेल ने पहले ही अहमदाबाद से दो किमी दूर घुमा इलाके के संस्कारधाम में 38,000 वर्ग गज जमीन दे दी है। इसी योजना से जुड़े फिक्की के सदस्य गिरीश दानी का कहना है कि यह एक विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट होगा। इस प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट डिजानिंग से जुड़ी अपूर्वा अमीन का कहना है, ‘तकरीबन 200 ओल्ड एज होम बनाने की योजना है जिसमें चार और दो बेडरुम वाले घर बनाए जाएंगे।
यहां बुजुर्गो के लिए मेडिकल सेंटर के अलावा हर तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। यहां एक हॉल भी बनाया जा रहा है जिसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा यहां एक एक्टीविटी रूम और मंदिर भी बनाया जाएगा।’
दानी के मुताबिक गुजरात में भी इस तरह के प्रोजेक्ट की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि कई लोग अपने बुजुर्गों को छोड़कर दूसरे देशों में जा रहे है।उनका कहना है, ‘बुजुर्गो के लिए विदेशी जीवन शैली में ढलना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने देश में ही रहना पड़ता है।’ जिन एनआरआई के मां-बाप इस देश में रहते हैं वे इस ओल्ड एज होम के लक्षित ग्राहक होंगे। आध्यात्मिक गुरु मोरारीबापू दो सप्ताह के भीतर ही इस प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे।