Categories: लेख

मिलिए, नए जमाने के इन नए स्मार्टफोन्स से

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:25 PM IST

आजकल स्मार्टफोन्स के बीच भी डिजाइनर फोनों का क्रेज है। इस क्रेज को लाने का सेहरा बंधेगा पॉम और एचटीसी के सिर पर।


अपने इस नाम को जिंदा रखा है एचटीसी ने अपने टचडयूल फोन से। यह फोन इतना खूबसूरत है कि जब आप यह फोन बाहर निकालेंगे तो लोग-बाग बरबस ही पूछने लग जाएंगे, ‘क्या यह एलजी का परडा है या फिर सैमसंग का कोई नया डिजाइनर मॉडल?’ इसमें सबसे बड़ा बदलाव किया है एचटीसी ने फोन के रिस्पॉन्स टाइम को कम करके। साथ ही, इस फोन के उसने जोड़ा है टचफ्लो इंटरफेस।


यह फोन अपने पूर्ववर्ती एचटीसी टच से काफी अच्छा है, लेकिन फिर भी इसमें अब भी काफी सुधार की गुंजाइश है। वैसे, इससे विंडोज मोबाइल के उन चाहने वालों पर कोई असर नहीं पड़ता, जो एक टच स्क्रीन डिवाइस की तलाश में रहते हैं। उनकी इस खुशी को दोगुनी करने के लिए एचटीसी ने काफी बदलाव भी किए हैं। साथ ही, हार्डवेयर की को भी इस फोन में शामिल करने के लिए कंपनी की तारीफ की जानी चाहिए।


इसके अलावा, टचफ्लो तकनीक ने भी दिल हमारा खुश कर दिया। जब हमने फोन ऊपर से नीचे तक पर अपनी उंगुलियां घुमाईं, तो 10 में से 9 बार इस फोन के टचस्क्रीन ने जबरदस्त कमाल दिखाया। विंडोज मीडिया 6 से लैस एचटीसी टचडयूल पर माइक्रोसॉफ्ट ऑउटलुक अच्छी तरीके से काम कर सकता है। वैसे, यह पीओपी3 और आईएमएपी4 के जरिये भी आपके ईमेल अकाउंट तक अच्छी तरह से पहुंच सकता है। इस फोन से आपको एसएमएस करने और ईमेल लिखने में भी काफी मशक्कत नहीं करनी पड़ती।


यह कमाल है कि इसके स्मार्टली डिजाइनड कीबोर्ड का। अगर आप उन लोगों में शामिल हैं, जो अपने फोन का इस्तेमाल एमपी3 या मीडिया प्लेयर के रूप में भी करते हैं, तो आपको बता दें कि इस मामले में टचडयूल बस एक ठीकठाक सा ही फोन है। इस फोन की साउंड क्वालिटी को भी दूसरे स्मार्टफोनों की तुलना में आप बस कामचलाऊ ही कह सकते हैं। इसमें बास तो जैसे है ही नहीं।


हालांकि, इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि इस फोन की आवीज को टेस्ट करते वक्त हमने ईयरबड्स का इस्तेमाल किया था। दूसरी तरफ, पाम सेंट्रो को भी कोई ज्यादा जबरदस्त फोन नहीं कहा जा सकता। इस फोन को तो इस्तेमास करने के लिए आपको बेहद छोटी उंगलियों की जरूरत पड़ेगी। इस नए सेंट्रो के साइज को कम करके ट्रीयो के ऑरिजन साइज के बराबर कर दिया गया है। इसमें ट्रीयो के सारे कीज को बरकरार रखा गया है।


साथ ही, इसमें फंक्शन की भी भी रखे गए हैं, लेकिन इनका साइज बहुत ही छोटी है। इससे वाक्य को पूरी तरह से टाइप करने में काफी दिक्कत होती है। वैसे, पाम ऑपरेटिंग सिस्टम से हमें इस बार भी कोई शिकायत नहीं हुई। इसका लेऑउट को भी काफी अच्छा कहा जा सकता है। ज्यादा खर्च करने वाले ग्राहकों को इस फोन पर दूसरी कंपनियों के अप्लीकेशंस को इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं।


इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं पेश नहीं आएगी। जैसाकि हम ट्रीयो के साथ देख चुके हैं कि इसका एसएमएस अप्लीकेशन मैसेजज के साथ थ्रेड मैसेजिंग की धांसू सुविधा भी मिलती है। यह इसका जबरदस्त फीचर है। इससे ऐसा लगता है, जैसे चैट कर रहे हों। पता नहीं, दूसरे फोन क्यों इस फीचर को नहीं अपनाते, जबकि एसएमएसों की डिमांड इतनी जबरदस्त है।  वैसे, सेंट्रो की एक बड़ी खामी है, इसमें बैक बटन की कमी। इस कमी की वजह से यूजर्स कभी इस फोन पर एक बार अगर किसी मेन्यू में घुस गए तो उसके पहले वाले स्क्रीन पर आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।


बड़ी खुन्नक आती है, जब पुराने वाले स्क्रीन पर आने के लिए कैंसिल बटन को ढूंढ़ना पड़ता है। कभी-कभी तो आपको पूरी तरीके से ही बाहर आना पड़ता है। जैसे कि विडियो कैमरा और म्यूजिक प्लेयर के मामले में होता है। वैसे, इसका भी एक शॉर्टकट हमने ढूंढ़ निकाला। बस होम की दबा दीजिए और आप वापस पुराने स्क्रीन पर आ जाएंगे। इससे आप अपने मनपसंद स्क्रीन तक वापस जा सकते हैं। इससे आप अपने मनपसंद स्क्रीन तक वापस जा सकते हैं।


इससे एक बात तो साफ है कि दोनों एचटीसी और पाम ने अपने फोनों के मल्टीमीडिया फीचर्स में कोई इजाफा नहीं किया है। एक तरफ, नोकिया के स्मार्टफोन्स को देखिए तो वह इसकी कभी तुलना नहीं कर सकते। कम से कम कैमराफोन की दौड़ में तो ये फोन नोकिया से कोसों पीछे है। पाम में केवल 1,2 मेगापिक्सल का फोन है, जबकि उसमें केवल 2एक्स जूम वाला कैमरा है। वहीं, टचडयूल में केवल 2 मेगापिक्सल है, पर इससे भी लोगों को ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।


साथ में, टचडयूल में एक फ्लैश की भी काफी कमी है। इसे देखकर काफी हैरत होती है। कम से कम इस कैलीबर के फोन में फ्लैश की उम्मीद तो की ही जाती है। वहीं सेंट्रो की सबसे बड़ी खूबी मुझे लगी इसके पॉकेटटयून्स अप्लीकेशन। इससे आप जब चाहे संगीत का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें आप अपने मनपसंद आर्टिस्ट और जॉनर के आधार पर संगीत सुन सकते हैं। और तो और यह आपके मूड के मुताबिक भी संगीत भी बजा सकता है।


वैसे इसका इंटरफेस शुरू में आपको थोडा सा कंफ्यूज कर सकता है। आप इसकी तुलना आरआईएमपर्ल 8130 से जब करेंगे तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी। इस ब्लैकबेरी में आपको बेहतर वेब ब्राउजर, मीडिया प्लेयर और 3.5 एमएम का एक हेडफोन जैक भी है।

First Published : April 15, 2008 | 12:59 AM IST