Categories: लेख

अवार्ड ही नहीं, अब मिलेंगे आइफा के कपड़े भी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:44 PM IST

अगर फिल्मों से जुड़े सामानों को बेचा जा सकता है, तो बॉलीवुड आवाड्र्स से जुड़े सामानों को क्यों न बेचे जाएं?


इसीलिए तो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आइफा अवार्ड शो आयोजित करने वाली संस्था इंटरनैशनल इंडियन फिल्म एकैडमी ने अब बॉलीवुड से जुड़े सामानों को ‘आइफा बीलिंग’ के ब्रांड नेम के साथ उतारने का फैसला किया। 


इसने तो महिलाओं के लिए कपड़ों की अपनी नई रेंज उतार भी दी है। इसका नाम रखा गया है ‘आइफा बीलिंग फॉर बीबा’, जिसे उसने औरतों के कपड़ों ब्रांड बीबा के लिए उतारने का फैसला किया है। इसे इसी मंगलवार को गुड़गांव के एम्बी मॉल और मुंबई के ऑबेरॉय मॉल में स्थित बीबा स्टोर्स में उतारा गया है। फिलहाल तो यहां विक्रम फडणीस के डिजानर कपड़ों को रखा गया है, लेकिन जल्द ही इसमें दूसरे डिजाइनरों के कपड़े भी जुड़ जाएंगे।


साथ ही, इस महीने के अंत तक मई में रीलिज होने वाली फिल्म ‘भूतनाथ’ रेंज के कपड़े भी यहां उपलब्ध हो जाएंगे। विजक्राफ्ट इंटरनैशनल के सब्बास जोजफ का कहना है कि,’आइफा बीलिंग में केवल कपड़े ही नहीं, बल्कि गहने, दूसरी वस्तुएं, फिल्मों के पोस्टर और ऊनी कपड़े भी मिलेंगे।’ विजक्राफ्ट 2000 से ही आइफा अवाड्र्स का आयोजन कर रही है।


उनका कहना है कि,’आइफा आज बड़ा ब्रांड बन चुका है। जब आस्कर और बाफ्टा ऐसा कर सकते हैं तो हम क्यूं नहीं? ‘ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि आइफा इसमें कितना रकम लगाएगा, पर रकम का मोटा-ताजा होना तय समझिए। इस टीवी राइट्स से इतनी मोटी कमाई जो होती है। पिछले साल इसके अवार्ड शो को 110 देशों में 60 करोड़ लोगों ने देखा था। साथ ही, इसे प्रायोजकों, पार्टनरों और दूसरे स्रोतों से मोटी कमाई होती है।


इसके अलावा, वह थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में मौजूद बीबा स्टोर में भी आइफा बीलिंग के कपड़े बेचेगी। इससे इसका मकसद यहां जून में आयोजित होने वाले आइफा शो को भुनाना है। आइफा बीलिंग ब्रांड के सबसे सस्ते कपड़े 1495 रुपये का होगा। दूसरी तरफ इसका सबसे महंगा कपड़ा 18 हजार रुपये का होगा।

First Published : April 16, 2008 | 11:24 PM IST