किफायती आवासीय परियोजना के तहत बनेंगे 1000 फ्लैट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:25 PM IST

प्रीमियम श्रेणी के आवासीय परिसर बनाने वाले डेवलपर दारोद-जोग प्रॉपर्टीज ने पुणे में कम कीमत वाले लगभग 1000 फ्लैट बनाने की घोषणा की है।
इन फ्लैट्स की कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 19.5 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी ने बताया कि अगले 12 महीनों में इन फ्लैट्स का निमार्ण कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसा पहली बार है कि कंपनी कम कीमत वाले फ्लैट्स बना रही है।
कंपनी के निदेशक आनंद जोग ने बताया, ‘हम 1000 फ्लैट्स बनाने के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस परियोजना के पहले चरण के तहत अप्रैल 2012 तक करीब 300 फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि इस परियोजना में भी गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि हमने नए तरीकों का इस्तेमाल कर लागत और भूमि की कीमत कम की है।’
आवासीय परियोजना की घटती मांग के कारण कई डेवलपरों ने किफायती आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं। दारोद-जोग के एक और निदेशक सुधीर दारोद ने बताया, ‘500-700 वर्ग फीट कीमत वाले फ्लैट की मांग काफी बढ़ रही थी। इसीलिए हमने इसी कीमत के घर बनाने की सोची। ‘

First Published : April 6, 2009 | 5:36 PM IST