11 मेगा परियोजनाओं को हरी झंडी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:00 AM IST

पंजाब सरकार की अधिकार प्राप्त समिति ने पंजाब के विकास के लिए 11 नई मेगा योजनाओं को हरी झंडी दिखा दी है।


इन योजनाओं के तहत 2815.06 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को रेल मंत्री लालू प्रसाद  से दिल्ली से भटिंडा के बीच शताब्दी एक्सप्रेस चलाने जाने की मांग की।

सरकार को उम्मीद है कि इन मेगा योजनाओं के चालू होने से लगभग 20,465 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकेगा।

इस बाबत पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मीडिया सलाहकार हरचरन बैंस ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं में से तीन परियोजनाएं निर्माण क्षेत्र के लिए होंगी।

इनमें गोविंदवाल साहिब में तायाल एनर्जी लिमिटेड की 507.98 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजना, मोहाली में मेरियल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 250 करोड़ रुपये की परियोजना व अमृतसर में वजीर सिंह यार्नस प्राइवेट लिमिटेड की 31.49 करोड़ रुपये की परियोजना शमिल है।

दूसरी ओर लालू प्रसाद को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि कहा कि मालवा क्षेत्र के लोगों को सुविधाजनक यात्रा सुविधा मुहैया कराने के लिए इस रेल गाड़ी को तुरंत शुरू किया जाना जरूरी है।

यह रेल गाड़ी दिल्ली से रोहतक और जींद होते हुए भटिंडा तक जाएगी। क्षेत्र के पेशेवर, राजनेता, अधिकारी और व्यापारी इस रेल गाड़ी को चलाने की मांग कर रहे हैं।

First Published : December 18, 2008 | 8:57 PM IST