पंजाब में खुलेंगे 18 रिलायंस टाउन सेंटर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:40 AM IST

पंजाब के बड़े शहरों में खरीदारी करना अब और भी मजेदार होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने पंजाब के 18 शहरों में रिलायंस टाउन सेंटर खोलने की योजना बनाई है।


रिलायंस टाउन सेंटर 6 से 10 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। इस सेंटर में रिलायंस रिटेल श्रंखला के सभी 13 फार्मेट में खरीदारी करने के साथ ही फिल्मों का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। जी हां, टाउन सेंटर में मल्टीप्लेक्स भी होंगे।

सूत्रों के मुतबिक पंजाब में टाउन सेंटर की स्थापना के लिए जिन शहरों की पहचान की गई है उनमें पठानकोट, बटाला, बठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर और दूसरे शहर शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि टाउन सेंटर का निर्माण प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के इस्तेमाल से किया जाएगा और रिलायंस इसके लिए एक अमेरिकी कंपनी की मदद ले रही है। पंजाब में टाउन सेंटर को बनाने का काम अलगे तीन महीनों में शुरू हो जाएगा और इसके बाद अगले 6 से 9 महीनों में सेंटर बनकर तैयार हो जाएंगे।

रिलायंस ने रिटेल स्टोर्स में अगले पांच वर्षो के दौरान 25,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। ये टाउन सेंटर इस भारी-भरकम निवेश योजना का हिस्सा हैं। सूत्रों ने बताया है कि रिलांयस रिटेल ने पंजाब में करीब 800 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। पंजाब के अलावा रिलायंस हरियाणा में भी टाउन सेंटर खोलने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि पहला टाउन सेंटर पंचकूला में खोला जाएगा जबकि इसके बाद चंडीगढ़ और मोहाली का स्थान है।

सूत्रों ने बताया है कि हरियाणा में टाउन सेंटर खोलने के लिए करनाल, हिसार, रोहतक और पानीपत की पहचान की गई है। कंपनी हरियाणा में टाउन सेंटर खोलने के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। रिलायंस टाउन सेंटर की गुजरात में पहले ही की जा चुकी है।

टाउन सेंटर के अलावा रिलायंस पंजाब में अपने अन्य रिटेल फार्मेट का भी विस्तार करेगी। इस कड़ी में लुधियाना में अगले महीने आई स्टोर की शुरुआत की जाएगी। इस स्टोर में एप्पल के सभी उत्पाद मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने लधियाना और जालंधर में रिलायंस फुटप्रिंट स्टोर खोलने की योजना भी बनाई है।

रिटेल की चमक से किराना गुलजार

देश के खुदरा बाजार में किराना कारोबार पूरे जोर पर है। ऐसे में कार्पोरेट कंपनियां इसमे हाथ आजमाने से पीछे कैसे रह सकती है। भारत में अंसगठित तौर पर किराना कारोबार लगभग 75 हजार करोड़ रुपये का है। इसमें भी 99 फीसदी हिस्सेदारी छोटे किराना दुकानदारों की है।

अनुमानों के हिसाब से देश के प्रति 1 हजार लोगों के ऊपर लगभग 11 किराना की दुकानें है। बाजार जानकारों का मानना है कि विकसित होती अर्थव्यवस्था के इस दौर में संगठित किराना व्यापारियों के लिए काफी संभावनाएं है। देश के कुल रिटेल कारोबार का आधे से ज्यादा हिस्सा किराना कारोबार से ही जुड़ा हुआ है।

नेशनल कांउसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के गांवों में लगभग 72 करोड़ उपभोक्ता निवास करते है। इन आंकड़ों को देखते हुए कह सकते है कि ग्रामीण इलाकों में खुदरा व्यापार की अपार संभावनाए है।

शक्ति भोग फूड लिमिटेड के प्रंबध निदेशक के के कुमार का कहना है कि आने वाले समय में संगठित किराना क्षेत्र की मांग निरंतर बढ़ती जाएगी। कारोबार की इस स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उपभोक्ता आज अंसगठित किराना व्यापारियों को छोड़कर रिटेल स्टोरों से खरीदारी करने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है। रिटेल स्टोरों में उन्हें ब्रांडेड वस्तुएं उचित कीमत पर प्राप्त हो रही है।

साथ ही रिटेल स्टोरों द्वारा उपभोक्ताओं को बांधे रखने के लिए एक के साथ एक फ्री जैसी कई योजनाओं को भी चलाया जा रहा है। कुमार का मानना है कि संगठित रिटेल स्टोरों की पृष्ठ भूमि कार्पोरेट घरानों से जुड़ी होने के कारण शुरुआती तौर उपभोक्ताओं में पकड़ बनाए रखने के लिए ये बिना किसी दिक्कत के अपने मुनाफे को भी कम रख सकते है लेकिन अंसगठित खुदरा व्यापारियों के लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा।

संगठित किराना कारोबारी उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आक र्षित करने में सफल रहते है तो निश्चित तौर पर उनके लिए एक बड़ा बाजार खुल जाएगा। देखा जाए तो बाजार में रिलांयस फ्रेश, बिग एप्पल, सुभिक्षा और सिक्स टेन जैसी संगठित किराना रिटेल स्टोरों की श्रृंखला पहले ही शुरू हो चुकी हैं। ये स्टोर अच्छा खासा करोबार कर रहे हैं।

First Published : June 19, 2008 | 9:41 PM IST