1,000 रुपये तक के वस्त्रों पर लगे 5 प्रतिशत जीएसटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:50 AM IST

पश्चिम बंगाल कपड़ा उद्योग ने बुधवार को केंद्र सरकार से 1,000 रुपये मूल्य तक के कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी बरकरार रखने का आग्रह किया है। उद्योग ने कच्चे माल पर अधिक तथा तैयार सामान पर कम शुल्क व्यवस्था में सुधार किए जाने के जीएसटी परिषद के फैसले के बाद कर ढांचे में वृद्धि की आशंका को देखते हुए यह अनुरोध किया है। उद्योग आशंकित है कि 1,000 रुपये तक मूल्य के परिधान पर वस्तु एवं सेवा कर 5 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा।       

First Published : September 22, 2021 | 11:32 PM IST