उप्र : आवासीय कॉलोनियों पर 600 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इस साल प्रदेश के विभिन्न शहरों में आवासीय कालोनियां बसाने पर 600 करोड़ रुपये खर्च करेगी। परिषद की सबसे ज्यादा योजनाएं सरकार के एजेंडे में प्रमुख स्थान रखने वाले अयोध्या शहर के लिए होंगी। अयोध्या में परिषद 1,400 एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत कर वहां आवासीय कालोनी विकसित करेगा।
आवास विकास परिषद ने चालू वित्त वर्ष की अपनी योजना में जमीन अधिग्रहण के लिए बजट में 650 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सबसे ज्यादा बजट अयोध्या योजना के लिए दिया गया है। अयोध्या में आवासीय योजना के लिए अकेले लगभग 320 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। परिषद के बजट को अगले महीने 9 जून को आवास विकास की प्रस्तावित बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। परिषद ने अपने बजट में सबसे ज्यादा धनराशि का प्रवाधान अयोध्या के लिए प्रस्तावित किया है। अयोध्या में नई टाउनशिप की अपनी योजना में जमीन अधिग्रहण के लिए अकेले लगभग 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके अलावा लगभग 20 करोड़ रुपये विकास कार्य शुरू कराने के लिए दिया गया है।

First Published : May 31, 2022 | 12:29 AM IST