दिल्ली में 75 फीसदी बच्चों को टीका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:45 PM IST

दिल्ली में बच्चों का टीकाकरण अभियान भी जोर पकड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में पात्र तीन चौथाई यानी 75 फीसदी से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। अगले महीने तक सभी पात्र बच्चों को टीके की पहली खुराक लगने की संभावना है। दिल्ली में पात्र वयस्कों को टीके की पहली खुराक पहले ही लग चुकी है। दूसरी खुराक भी 80 फीसदी से ज्यादा पात्र लोगों को लग चुकी है। देश में अभी 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। दिल्ली में इस आयु वर्ग के करीब 10.10 लाख बच्चे हैं। अब तक करीब 7.60 लाख बच्चों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। इस तरह दिल्ली में टीका लगने योग्य 75 फीसदी से ज्यादा बच्चों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है।
डीडीएमए की बैठक 27 जनवरी को
सप्ताहांत कफ्र्यू और दुकानें खोलने के लिए सम-विषय व्यवस्था हटाने की व्यापारियों के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग के बीच, दिल्ली के शीर्ष कोविड-19 प्रबंधन निकाय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) दिल्ली में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को बैठक करेगा। अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे निर्धारित है। भाषा
महाराष्ट्र में स्कूल खुले
महाराष्ट्र में कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं सोमवार को बहाल कर दी गईं। राज्य सरकार ने उम्मीद जताई कि छात्र सुरक्षित माहौल में स्कूलों में वापसी कर खुशी महसूस करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते हफ्ते शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके तहत स्कूलों को 24 जनवरी से खोलने की सिफारिश की गई थी। राज्य में कोरोनावायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की दस्तक और मरीजों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि के चलते सभी स्कूल जनवरी के पहले सप्ताह में बंद कर दिए गए थे। बीएस

First Published : January 24, 2022 | 11:10 PM IST