कोलकाता नाइट राइडर्स की सर्वेसर्वा कंपनी रेड चिलीज एंटरनेटमेंट को ईडन गार्डन में हुए आईपीएल के मैचों से अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है, लेकिन कंपनी आजकल खर्च में कटौती करने पर जोर दे रही है।
दरअसल नए-नए करों और बढ़ी हुई सुरक्षा फीस की वजह से रेड चिलीज को ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा है। खर्च की बात करें तो रेड चिलीज को सबसे पहले उस समय झटका लगा, जब कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने 25 लाख रुपये की मांग कर डाली। केएमसी ने ईडन गार्डन में मैच आयोजित करने के लिए मनोरंजन कर के तौर पर इस राशि की मांग की है।
सूत्रों ने बताया है कि रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ने अभी तक 10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया और केएमसी को आश्वासन दिया है कि वह शेष 15 लाख की धनराशि जल्द ही चुका देगी। लेकिन आईपीएल की परेशानियों का यहीं अंत नहीं होना था।
डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग और कोलकाता पुलिस के बीच सुरक्षा के मसले पर उपजे विवाद को सुलझाने के लिए रेड चिलीज ने सुरक्षा फीस के तौर पर 75 लाख रुपये देने की हामी भरी है। ईडन गार्डन में शाहरुख खान की कोलकाता नाईट राइर्डस (केकेआर) के 7 मैच होने हैं।
चूंकि ईडन गार्डन में होने वाले आईपीएल के मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में नामचीन हस्तियां आतीं हैं, इसलिए स्टेडियम और आसपास के इलाकों की सुरक्षा के लिए करीब 5,500 वर्दीधारी जवान और करीब 1,500 खुफिया जवानों को तैनात किया गया है। कोलकाता पुलिस और आईपीएल के बीच सुरक्षा फीस को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी।
इससे पहले कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा फीस के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी जबकि आईपीएल ने 50 लाख रुपये की पेशकश की थी। बाद में पश्चिम बंगाल सरकार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल और कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रेड चिलीज ने अब सुरक्षा खर्च के तौर पर 75 लाख रुपये चुकाने पर सहमति जताई है। इसके तहत कोलकाता पुलिस करीब डेढ़ महीने तक ईडन गार्डन की सघन निगरानी करेगी।
इससे पहले रेड चिलीज को प्रति मैच 90 लाख रुपये का भुगतान करना था और यदि स्टेडियम के सभी टिकट बिक जाते हैं तो उसे 3 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। रेड चिलीज को 20 लाख रुपये पुलिस को और 5 लाख रुपये निगम कर के तौर पर चकाना था।
शाहरुख खान ने नाइट राइडर्स को 300 करोड़ रुपये में खरीदा है और उसे अगले 10 वर्षो तक प्रति वर्ष 30 करोड़ रुपये देने होंगे। इस तरह टीम पर प्रति वर्ष 75 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत रेड चिलीज ने ईडन गार्डन के ‘प्रेसिडेंट्स बॉक्स’ के टिकट को प्रायोजकों को आवंटित कर दिया है जबकि इससे पहले यह दीर्घा बीसीसीआई के अधिकारियों और सीएबी के लिए आवंटित थी।
सूत्रों ने बताया कि रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ने एक मैच के लिए प्रेसिडेंट्स बॉक्स एक टिकट की कीमत 2.18 लाख रुपये तय की है। रेड चिलीज टिकट की बिक्री का काम संभाल रही है। ईडन गार्डन के प्रेसिडेंट्स बॉक्स में 12 वातानुकूलित बॉक्स हैं और प्रत्येक में 16 सीटें हैं।
इनमें से प्रत्येक बॉक्स में एक टीवी सेट लगा हुआ है और एक रेफ्रिजरेटर व एक टेलीफोन है। साथ ही यहां कुछ हल्का-फुल्का खाने-पीने का इंतजाम भी है। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता नाइट राइर्डस ने अपने प्रायोजकों एचडीआईएल, रीबॉक, नोकिया, टेलीग्राफ, बेलमांट और टैग ह्यूअर के लिए इन सीटों का आवंटन कर दिया है।