औद्योगिक क्लस्टर बनेंगे आगरा और प्रयागराज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:12 AM IST

उत्तर प्रदेश में आगरा और प्रयागराज जिले में दो बड़े औद्योगिक क्लस्टर बनेंगे। दोनो क्लस्टर इन जिलों से होकर गुजरने वाले औद्योगिक गलियारे के आसपास स्थापित होंगे। केंद्र सरकार ने आगरा और प्रयागराज में दो बड़े औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने पर अपनी सहमति जता दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे (एकेआईसी) में दो एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (आईएमसी) विकसित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव पर सहमति जताते  हुए केंद्र सरकार ने आगरा और प्रयागराज में औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
अब प्रयागराज में सरस्वती हाई टेक सिटी और आगरा में एक्सप्रेस वे के निकट एक ग्रीनफील्ड साइट पर यूपीसीडा इन एकीकृत औद्योगिक क्लस्टर (आईएमसी) को विकसित करेगा।
इन आईएमसी में लगभग 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और इनसे एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्वरी के मुताबिक केंद्र सरकार ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में संतुलित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन आईएमसी की स्थापना करने संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
आगरा में प्रस्तावित आईएमसी लगभग 1050 एकड़ में फैला होगा। आगरा किले और ताजमहल से इसकी दूरी लगभग 20 किमी है। जबकि प्रयागराज में सरस्वती हाई टेक सिटी में प्रस्तावित आईएमसी का क्षेत्रफल 1139 एकड़ है। यह प्रयागराज से 10 किमी की दूरी पर है। 

First Published : August 2, 2021 | 12:33 AM IST