आगरा के शॉपिंग मॉल ने बदली अपनी चाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:00 PM IST

आगरा के बाहरी इलाकों में शॉपिंग मॉल को बना कर भारी नुकसान उठाने के बाद रियल एस्टेट डेवलपरों ने शहर के पॉश इलाकों में अपनी भावी परियोजनाओं का विकास करने की योजना बनाई है।


गुड़गांव स्थित टैगसन इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड ने आगरा के पॉश इलाके में मॉल बनाने की योजना बनाई है। इस मॉल में मल्टीप्लेक्स के  साथ लोगों को रिझाने के लिए एक नाइट क्लब भी होगा। यह मॉल बंद हो चुके एक सिनेमा घर की जमीन पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही घाटे के चलते बंद हो चुके सिनेमाघरों की पुनरुद्धार योजना के तहत राज्य सरकार से मॉल मालिकों को काफी फायदा मिल सकेगा।


टैगसन इल्फ्रास्ट्रक्वर लिमिटेड के विपणन प्रंबध निदेशक मनीष सक्सेना ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस मॉल का निर्माण कार्य 15 से 18 महीनों के भीतर कर लिया जाएगा। इस परियोजना के तहत 80 हजार वर्ग फीट स्पेस का विकास किया जाएगा और मॉल 6 मंजिल का होगा। इसके अलावा पार्किंग समस्या को ध्यान में रखते हुए एक बहुस्तरीय भूमिगत पार्किंग भी बनाई जाएगी। इस मॉल के भूतल, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल को रिटेल के लिए दिया जाएगा।


इसके अलावा बाकी की तीन मंजिलों में प्ले जोन, फूडकोर्ट और मल्टीप्लेक्स होगा। मल्टीप्लेक्स में एक बार में 300 लोगों के बैठने की जगह होगी। इस मॉल में बनाया जाने वाला नाइटक्लब लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा। सक्सेना ने आगे कहा कि शहर के मुख्य रिहायशी इलाके के पास होने के कारण इस मॉल को निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा। इस मॉल के पास शहर की प्रमुख पॉश कालोनियां नेहरु नगर, सूर्या नगर और विजय नगर स्थित है।

First Published : May 12, 2008 | 10:07 PM IST