यूपी : छोटे शहरों में भी जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:01 PM IST

जल्दी ही उत्तर प्रदेश के छोटे किंतु पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण शहरों श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र से भी हवाई सेवाएं शुरू होंगी। इसके अलावा अलीगढ़ और आजमगढ़ भी हवाई सेवा के जरिये देश के बड़े शहरों से जुड़ जाएंगे।
शुक्रवार को नई दिल्ली, बेंगलूरु और गोवा के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकेले लखनऊ में पांच साल से पहले जहां 15 शहरों तक उड़ान की सेवा थी, आज 30 से ज्यादा शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि विकास की गति को तेज करने में कनेक्टिविटी का बड़ा योगदान है। इस लिहाज से प्रदेश में एक्सप्रेसवे का निर्माण और अधिकाधिक शहरों को हवाई  सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा विकास के लिए प्रदेश सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सहयोग भी ले रही है।
नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक्स गेटवे के रूप में पहचान बनाने के लिए तैयार हो रहा है। हवाई अड्डा लाखों लोगों को रोजगार भी देगा। हाल ही में प्रदेश सरकार ने हवाई जहाजों, एयरक्राफ्ट के मरम्मत, रखरखाव और ओवरहालिंग के लिए एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) नीति घोषित की है, जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

First Published : August 6, 2022 | 2:22 AM IST