हिमाचल में 115 उद्योगों का रद्द हुआ आवंटन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:40 AM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग ने 115 औद्योगिक इकाइयों के आवंटन को रद्द कर दिया है।


सरकार द्वारा कई बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद औद्योगिक इकाइयों की स्थापना नहीं किए जाने के बाद ये आवंटन रद्द किए गए हैं।

राज्य उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक महेश शर्मा ने बताया कि ‘हमने हाल में 163 इकाइयों को अंतिम नोटिस भेज कर पूछा था कि आखिर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में इतनी देरी क्यों हो रही है। हमें केवल 48 इकाइयों से जवाब मिला जिसमें उन्होंने इकाइयों की स्थापना में कठिनाइयों के बारे में बताया गया था।’

शर्मा ने बताया कि ‘तय अवधि के भीतर 115 इकाइयों ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए हमने उनका आवंटन रद्द करने का फैसला किया है।’

First Published : December 16, 2008 | 8:42 PM IST