एंजेल ने बनाई उत्तर प्रदेश के खुदरा निवेशकों तक पहुंचने की योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:19 PM IST

देश की प्रमुख शेयर ब्रोकिंग और संपत्ति प्रबंधन कंपनी एंजेल ब्रोकिंग उत्तर प्रदेश के बेहतर निवेश महौल को लेकर काफी उत्साहित है और उसने राज्य में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है।


एजेंल ब्रोकिंग के कार्यपालक निदेशक (बिक्री और विपणन) निखिल दासानी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘खुदरा निवेशकों की संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे अधिक तेजी से उभर रहा बाजार है और कंपनी रिटेल क्षेत्र में आक्रामक विस्तार पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।


हमारी योजना अगले दो वर्षो के दौरान क्षेत्र में 8 नई शाखाएं खोलने की है।’ उन्होंने बताया कि कंपनी की मकसद वयैक्तिक निवेशकों तक पहुंच कर उसे सेवाएं मुहैया करना है। इस समय कंपनी के दो कार्यालय लखनऊ और कानपुर में हैं। राज्य के 145 स्थानों में उसके करीब 65 बिजनेस सहायक हैं।


उन्होंने कहा कि 2010 तक बिजनेस सहायकों की संख्या को बढ़ाकर 500 तक किया जाएगा। कपंनी की योजना अगले एक साल के दौरान मेरठ, आगरा, इलाहाबाद और वाराणसी में अपने कार्यालय खोलने की है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में परिचालन शुरू होने के पहले तीन महीनों के दौरान हमने अपने ग्राहक आधार को बढ़ाकर 2,000 से अधिक कर लिया है।


हम अपनी सेवाओं को अधिक से अधिक ग्राहकों तक ले जाना चा रहे हैं। इसके लिए अपनी शाखाओं के विस्तार के साथ ही बिजनेस साझेदारों की मदद भी ली जाएगी।उत्तर प्रदेश के लिए सहायक उपाध्यक्ष (कारोबार विकास) विवेक सिंह ने बताया कि ‘हमारे लिए कानपुर काफी महत्वपूर्ण शहर है क्योंकि वहां पर कारोबारियों की संख्या काफी अधिक है।


हमारे 50 प्रतिश से अधिक ग्राहक सक्रित तौर पर कारोबार करते हैं। इसका अर्थ है कि वे महीने में एक बार ट्रेडिंग जरूर करते हैं। यह उत्साहजनक संकेत है।’एजेंल ने बताया कि उसकी मौजूदा विकास दर 100 प्रतिशत है जो अगले दो वर्षो के दौरान बनी रहेगी।


इस दौरान कंपनी टियर एक और टियर दो शहरों में विस्तार पर विशेष तौर से जोर देगी। वित्त वर्ष 2009 तक शाखा नेटवर्क को 125 से बढ़ाकर 250 किया जाएगा।दसानी ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य उत्तर भारत के कुल कारोबार में 8 से 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करना है।’  उत्तर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, जम्मू और कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र आते हैं।

First Published : April 9, 2008 | 10:37 PM IST