5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:01 AM IST

चुनाव आयोग ने दिल्ली में 29 नवंबर, मध्यप्रदेश में 25 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 14 और 20 नवंबर, राजस्थान में चार दिसंबर और मिज़ोरम में 29 नवंबर को वहां की विधानसभाओं के चुनाव कराने की आज घोषणा की।


हालांकि, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों की तारीख उसने अभी घोषित नहीं की है। मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने यह घोषणा करते हुए बताया कि इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आयोग अभी वहां की स्थिति का मूल्यांकन कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराने का निर्णय किया गया है। वहां 14 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे।

तीन सदस्ईय आयोग में जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में कथित मतभेद के चलते वहां चुनाव कराने की तारीख के फैसले को फिलहाल टाल दिया गया है। यह राज्य अभी राज्यपाल शासन के अधीन है।

दोनों आयुक्तों नवीन चावला और एस वाई कुरैशी के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त गोपालस्वामी ने कहा,’जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव कराने के बारे में फिलहाल हमने कोई फैसला नहीं किया है।’

First Published : October 14, 2008 | 9:52 PM IST