उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के अलावा गोरखपुर में भी होगी होटल मैनेजमेंट की पढाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:30 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार होटल प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को पढ़ाई के अवसर उपलब्ध कराएगी। अलीगढ़ फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) का दर्जा देने के बाद गोरखपुर में भी इसी तरह का संस्थान खोला जाएगा।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि अब होटल प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को दिल्ली या दूसरे प्रदेशों में नहीं भटकना पड़ेगा। होटल प्रबंधन के छात्रों को प्रदेश में ही बेहतर पाठ्यक्रम में दाखिले की सुविधा मिलेगी और वो पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद प्रदेश या देश के किसी भी हिस्से में रोजगार पा सकेंगे।

अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार ने एफसीआई को उच्चीकृत कर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद संस्थान की क्षमता का विस्तार होगा और यहां सालाना लगभग 1700 से अधिक युवाओं को परास्नातक डिग्री, परास्नातक डिप्लोमा, स्नातक डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं कौशल विकास पाठ्यक्रमों को मिलाकर कुल 17 प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। शैक्षणिक संस्थान को उच्चीकृत करने के बाद यहां रोजगारपरक स्नातक स्तरीय विभिन्न पाठ्यक्रमों में शिक्षण-प्रशिक्षण होगा।

उधर, गोरखपुर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) की शुरुआत का फैसला लिया है। गोरखपुर में 6 एकड़ जमीन पर संस्थान के  परिसर का निर्माण होगा। इसके लिए भूमि का चयन हो चुका है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। यहां 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। साथ ही, डिप्लोमा से लेकर स्नातक और परास्नातक डिग्री तक के पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। 

प्रवक्ता के मुताबिक इन संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कम खर्च पर होटल प्रबंधन की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। साथ ही निजी संस्थानों की तुलना में इन संस्थानों में शुल्क काफी कम होगा  और सुविधाओं का स्तर भी बेहतर होगा। 

First Published : August 19, 2022 | 7:07 PM IST